Tuesday, 3 October 2017

लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

हर व्यक्ति स्वच्छता अभियान में दे सहयोग : डीसी अमित
स्वच्छता को लेकर कार्य करने वालों को किया सम्मानित


जींद
डीसी अमित खत्री ने कहा कि जींद जिला खुले में शौच की प्रथा से पूर्ण रूप से मुक्त हो चुका है। इस उपलब्धि को बरकरार रखने के लिए जिला के हर व्यक्ति को स्वच्छता के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करना होगा। उन्होंने कहा कि घर एवं समाज में खुशहाली एवं समृद्धि लाने के लिए हर व्यक्ति को स्वच्छता हर हाल में आदत के रूप में अपनानी होगी। जिस घर एवं समाज में स्वच्छता के प्रति प्रेम नही होगा, वह घर एवं समाज कभी भी उन्नति नही कर सकता। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता आई है, जिसकी बदौलत देश लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में लोगों ने स्वच्छता अपना कर खाशा योगदान अदा किया है। उन्होंने जिला के लोगों का आह्वान किया कि वह जिला को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अपना योगदान देकर इस जिला को रोल मॉडल बनाए।
शहर में ओडीएफ प्लस अभियान होगा शुरू
डीसी ने कहा कि जिला में अब ओडीएफ प्लस अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के ठोस एवं तरल कू ड़ा कर्कट प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीाण क्षेत्र में ओवर फ्लो होते तालाब गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं, इनके समाधान के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ठोस कूड़ा कर्कर जैसे गोबर, पोलीथिन और अन्य प्रकार के कू ड़ा कर्कट निष्पादन के लिए भी इसी कार्य योजना के तहत काम किया जाएगा। इस मिशन को तभी सफल बनाया जा सकता है, जब गांव के लोग पूरा सहयोग करें। लोगों को चाहिए कि वह पानी व्यर्थ नहीं बहाएं और ठोस कूड़ा कर्कट को भी सही स्थानों पर डालकर उससे जैविक खाद इत्यादि तैयार करें। उन्होनें यह भी कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। हर घर को हर हाल में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ उन्होंने इसकी बर्बादी रोकने की भी अपील की।
कार्यक्रम में यह लोग हुए सम्मानित
डीसी अमित खत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों, कर्मियों एवं ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया। उन्होनें इस अवसर पर सिंघाना गांव के सरपंच सुरेंद्र राणा, एससीपीओ सत्यवान सिंह, समाजसेवी संजय, गढ़ी के सरपंच हरविंद्र सिंह, ग्राम सचिव असलम खान, राजेश, मेट बलजीत सिंह, हाडवा ग्राम पंचायत से पंच रघुबीर सिंह, सामाजिक कार्यक र्ता दलबीर सिंह, सक्षम रमन देवी, उर्मिला देवी, रीना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता जयभगवान, झील गांव के सरपंच प्रदीप, नरवाना के खंड समन्वयक जयपाल,अलेवा के खंड समन्वयक नरेंद्र सिंह, जुलाना के खंड समन्वयक अजीत सिंह, सफीदों के खंड समन्वयक अनिल कुमार, बुडायन गांव के रविदास स्वयं सहायता समूह, भौंसला गांव की प्रेरणा तथा लक्ष्मी सहायता समूह, अशरफगढ गंाव की माया एवं वाहे गुरू, जुलाना नगर पालिका से सफाई कर्मी रोहताश, सुनीता देवी, बिक्रम, उचाना नगर पालिका से भवन निरीक्षक सुमित कुमार, नरवाना नगर परिषद से सचिव आजाद सिंह, जेई प्रवीन कुमार, नगर परिषद जींद से कार्यकारी सुरेश कुमार चौहान, अभियंता सतीश कुमार,नागरिक अस्पताल जीन्द से चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र, उप सिविल सर्जन डॉ. प्रभुदयाल, महाबीर गुडडू, सफीदों के गुरू गोबिंद सिंह स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह तथा इसी विद्यालय की छात्रा स्वेतंकिता, गोदावरी, खुशबू, तमन्ना, विधि, पूनम, परमजीत, सोनिया, खुशी, माधवी, मधु तथा खुशबू, कबड्डी कोच प्रेम चंद शर्मा, पाजू खुर्द के सरपंच पवन कुमार, खेड़ा खेमावती के सरपंच सुशील, जयपुर के सरपंच सतीश, भंभेवा के तेजपाल, सफीदों गौ रक्षा दल के अध्यक्ष दीपक चौहान, जीतगढ़ विद्यालय के हैड मास्टर रविंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।
स्वर्ण जयंती पुरस्कार हासिल करने वाली ग्राम पंचायतें भी हुई सम्मानित
गांव को स्वच्छ बनाने के लिए अच्छा कार्य कर स्वर्ण जयंती पुरस्कार प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया गया। इनमें श्रीरागखेड़ा, किशनपुरा, भैरो खेड़ा, बिरौली, रामराय खेड़ा, घिमाना, जीतगढ़, कैर खेड़ी, अहीरका, अमरहेड़ी, खुंगा, लखमीरवाला, जुलाना खंड की ग्राम पंचायतों में देशखेड़ा, अनूपगढ़, गोसाई खेड़ा, राजगढ़, अकालगढ़, कमाच खेड़ा, खेड़ा बख्ता, ब्राह्मण वास, शादीपुरा, फतेहगढ़, सिरसा खेड़ी, बुढ़ाखेड़ा, अलेवा खंड में दिल्लु वाला, दुड़ाना, कटवाल, खेड़ी बुल्ला, हसनपुर, गोहियां, चांदपुर, खांडा, शामदो, रायचंद वाला, कुचराना कलां और खुर्द, संडील, पेगां, बधाना, पिल्लूखेडा खंड में रजाना खुर्द, खरक गांदीया, आलनजोगी खेड़ा, पिल्लूखेड़ा, हाडवा, जामनी, खरक गागर, बनिया खेड़ा, ढाठरथ, रजाना कलां, भंभेवा, मालसरी खेड़ा, लुदाना, भाग खेडा, धड़ौली, सफीदों खंड में छाप्पर, बड़ौद, बसीनी, जयपुर, करसिंधु, हरिगढ़, खातला, पाजू खुर्द, ऐंचरा कलां, रामपुरा, धर्मगढ़, आफताबगढ़, नया सिवाना माल, अंटा, सिंघाना, नरवाना खंड में रसींदा, पिपलथा, रेवर, गुरथली, ढिंढोली, सुलेहड़ा, कोयल, ढाबी टेक सिंह, नेपेवाला, बदोवाला,गुरसर, बिदराना तथा उचाना खंड में सफा खेडी, खरक भूरा, सेढ़ा माजरा, घसो खुर्द, झील, रोज खेड़ा, उचाना खुर्द, डोहाना खेडा, घोघडियां, डूमरखां कलां ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इसमें गुरू गोविंद सिंह विद्यालय की छात्रा ने लघु नाटक के  माध्यम से लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...