Saturday, 11 November 2017

हांसी रोड एसटीपी से कालवा किनाना ड्रेन तक बिछेगी पाइप लाइन

मुख्यालय पहुंचे 24 इंच मोटे डीआई पाइप, खर्च होंगे 1.10 करोड़
विभाग को मिलेगी ट्रीट हुए सीवरेज के पानी के निस्तारण में मदद

जींद 
हांसी रोड स्थित 15 एमएलटी ट्रीटमैंट प्लांट से कालवा-किनाना ड्रेन में ट्रीट हुए पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जनवास्थ्य विभाग मुख्यालय पर 24 इंच मोटे लोहे के पाइप पहुंच चुके हैं। इसके लिए जल्द ही अब पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस पर विभाग द्वारा 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही हांसी रोड पर अपने एसटीपी के साथ ही विभाग द्वारा एक एमपीएस (मेन पंपिंग स्टेशन) भी बनाया जाएगा ताकि ट्रीट हुए पानी को एमपीएस के माध्यम से पाइप लाइन में डालकर सुचारू रूप से इस पानी की निकासी कालवा-किनाना डे्रन में हो सके। शहर के सीवरेज के गंदे पानी को ट्रीट करने का काम हांसी रोड पर लगा 15 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमैंट प्लांट करता है। इस प्लांट से ट्रीट होने वाले पानी को आगे कहां डाला जाए, इसे लेकर जन स्वास्थ्य विभाग को सदा दिक्कत रहती है। विभाग ने अपने ट्रीट हुए सीवरेज के पानी को ईंटल गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए इनलैट तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था भी की है लेकिन वहां भी इनलैट की क्षमता से ज्यादा पानी हो जाता है और ऐसे में विभाग को अपने ट्रीट हुए पानी को शहर में इधर-उधर नगर परिषद की खाली जमीन पर छोडऩा पड़ता है। विभाग की इस समस्या का समाधान अब हांसी रोड के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट से किनाना के पास कालवा-किनाना डे्रन तक सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने से होगा। इसके लिए हांसी रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट से लेकर कालवा-किनाना ड्रेन में पानी पहुंचाने के लिए मुख्यालय से विभाग को हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 
शहर की बदलेगी सूरत
कालवा-किनाना ड्रेन में यह पानी जाने से जन स्वास्थ्य विभाग को राहत मिलेगी। उसे हांसी रोड के अपने एसटीपी से निकलने वाले ट्रीट हुए पानी को शहर में इधर-उधर खाली जमीन पर नहीं छोडऩा पड़ेगा। इस तरह खाली जमीन पर पानी छोड़े जाने से शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग रहा है। एसटीपी से निकलने वाला पानी सीधे कालवा-किनाना डे्रन में पहुंच जाएगा तो शहर भी सुंदर रहेगा और विभाग के अधिकारियों को भी यह चिंता नहीं रहेगी कि वह ट्रीट हुआ पानी कहां छोड़ें। 
जल्द शुरू किया जाएगा काम : हरभजन सिंह
जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता हरभजन सिंह ने कहा कि इसके लिए पाइप जींद मुख्यालय पर पहुंच चुके हैं। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा ताकि शहर में ट्रीट हुए पानी के निस्तारण को लेकर पेश आने वाली समस्या से मुक्ति मिल सकें। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...