Friday, 24 November 2017

शादी के दिन चाहिए कन्यादान तो एक माह पहले करें आन लाइन आवेदन

कन्यादान योजना के लिए जिले को मिले 5.49 करोड़

जींद : मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत कन्यादान की राशि शादी के दिन चाहिए तो इसके लिए शादी से एक महीना पहले आन लाइन आवेदन करना होगा। योजना के लिए जींद को 5.49 करोड़ रूपए का बजट मिला है। 
जिला कल्याण विभाग ने पिछले वर्ष इस योजना के तहत जिले के 2010 लोगों को लगभग साढ़े 5 करोड़ रूपए दिए थे। इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए 5.49 करोड़ का बजट विभाग को मिला है। अभी तक लगभग 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ लिया है। विभाग ने समय पर प्रार्थी को इसका लाभ देने के लिए आन लाइन आवेदन लेने शुरू किए हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपना आन लाइन आवेदन विभाग की वैबसाइट पर सबमिट करवाना होगा। प्रदेश सरकार द्वारा जिला कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना  का लाभ अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को उनकी लड़कियों की शादी पर शगुन के रूप दिया जाता है।  शादी के पहले आवेदन नहीं करने की सूरत में यह राशि प्रार्थी को शादी के समय नहीं मिल पाती थी। अब समाज कल्याण विभाग पात्र लोगों को शादी के दिन पैसे देने के लिए गंभीर हुआ है। शादी के दिन शगुन की राशि प्राप्त करने के लिए शादी से एक माह पूर्व आन लाइन आवेदन करना पड़ेगा।  
बाक्स
यह है मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 
सीएम ने प्रदेश में गरीब लोगों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत तहत विधवा औरत की बेटी को 51 हजार रूपए और अनूसुचित जाति वर्ग और बीपीएल परिवार को 41 हजार रूपए दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त 11 हजार रूपए उन परिवारों को दिए जाते हैं, जिनकी आमदनी 1 लाख रूपए से कम हो। 
बाक्स
यह हंै पात्रता के नियम
योजना के तहत लाभ पात्र परिवार की लड़की की आयु शादी के समय 18 वर्ष होनी जरूरी है। आवेदन के समय लड़की और लड़के की आयु के प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक , रिहायशी प्रमाण पत्र, शादी कार्ड के फोटो को साथ में अपलोड करना जरूरी है। 
बाक्स
 विभाग की नीति समय पर शगुन राशि देने की : बिश्नोई
जिला समाज कल्याण अधिकारी जगतराम बिश्नोई ने कहा कि विभाग की नीति शादी के समय पर शगुन राशि देने की है। लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है कि वह शादी से एक माह पहले आन लाइन आवेदन करें ताकि शगुन राशि को समय पर ले सकें। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...