डबलएवाई राशन कार्ड पर 5 किलो और अन्य पर 500 ग्राम प्रति व्यक्ति दिया जाएगा बाजरा
जींद : मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने लोगों के राशन में भी इस बार खास बदलाव किया है। विभाग की तरफ से जिले के लोगों को अब राशन के तौर पर खाने में पौष्टिक माना जाने वाला आहार बाजरा दिया जाएगा। इसके लिए सभी राशन कार्डों पर बाजरे की अलग-अलग मात्रा निर्धारित की है।
सर्दी का मौसम शुरू होते ही खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने राशन के मैन्यू में विशेष बदलाव करके इस बार राशर कार्ड धारकों को बाजरा देने का फैसला किया है। अभी तक शहर के कुछ डिपो पर तो बाजरा बांटा भी जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक राशन कार्ड धारकों को बाजरा बांटने का काम शुरू नहीं हुआ है। नवम्बर महीने में विभाग की तरफ से जिले के सभी ग्रामीण डिपो पर गेहूं के साथ बाजरा वितरित होगा। विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों को बाजरे की अलग-अलग मात्रा देनी निर्धारित की है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग अब डबलएवाई राशन कार्ड पर 5 किलो बाजरा और 30 किलो गेहूं देगा। अब तक इस राशन कार्ड पर विभाग द्वारा 35 किलोग्राम गेहूं दिया जा रहा था। इसके अतिरिक्त सभी अन्य तरह के राशन कार्डों पर विभाग 500 ग्राम प्रति व्यक्ति बाजरा देगा। बाजरा, गेहूं से भी सस्ती दरों पर यानि एक रूपया प्रति किलो की दर पर दिया जाएगा।
बाक्स
शहर के लगभग 150 से ज्यादा पर डिपो पर बांटा जा चुका राशन
खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने शहर के लगभग 150 से ज्यादा डिपो पर गेहूं के साथ बाजरे को पात्र उपभोक्ताओं को राशन बांट दिया है। इसके बाद अब ग्रामीण स्तर के 400 से ज्यादा डिपो पर इस माह राशन को वितरित करने के काम को पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी डिपो होल्डर को निर्देश दिए जा चुके हैं।
बाक्स
सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में तय समय पर मिलेगा बाजरा
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य ने कहा कि विभाग ने इस बार राशन कार्ड धारकों को गेहूं के साथ बाजरा वितरित करने का फै सला किया है। इसके लिए सभी डिपो होल्डरों को आदेश जारी कर दिए हैं कि वह सभी पात्र लोगों को तय की गई निर्धारित मात्रा में गेहंू के साथ बाजरा दें।
No comments:
Post a Comment