Thursday, 30 November 2017

शहीद मेजर संजीव लाठर के जीवन से सभी युवा लें प्रेरणा : डीसी अमित

बुढ़ा खेड़ा गांव में शहीद की याद में लगाया रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर में 80 युनिट की एकत्रित

 जुलाना
गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर में शहीद मेजर के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कियश गया। गत 30 नवंबर 2016
को सुकमा में हेलीकॉपर के क्रे श होने से मेजर संजीव लाठर शहीद हो गए थे के शहादत दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा संगठन के प्रधान बिजेंद्र ने की। कार्यक्रम में उपायुक्त अमित खत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में जींद के सिविल हॉस्पीटल की टीम ने ८० युनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम छात्रों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सभी को शहीद मेजर के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। शहीद मेजर संजीव लाठर ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सदैव संजीव लाठर लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। बुढ़ाखेड़ा गांव के राजकीय स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ो ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्र में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत सुनाकर ग्रामीणों को भावविभोर किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि डीसी अमित खत्री ने  शहीद मेजर संजीव लाठर की प्रतिमा का शिल्यानास किया गया। इसके अलावा गांव में मौजूद प्राचीन तालाब रामसर के सौंदर्यकरण का भी शिलांयास किया गया। डीसी ने गांव के विकास के लिए १५ लाख रुपये देने की घोषणा की। डीसी ने कहा कि सरक ार शहीद के परिवार के साथ है। उनके जन्मदिन आगमी २८ फरवरी को गांव में सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाकर एक खुले दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव की सभी समस्याओं को मौके पर ही निपटान किया जाएगा। बच्चों को भी देशभक्ति की फिल्में देखकर प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए मेहनत करनी चाहिए। युवा संगठन के प्रधान बिजेंद्र ने उपायुक्त से मांग रखी कि उनके गांव के स्कूली बच्चों को परीक्षा देने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। गांव में ही स्कूल में बच्चों की परीक्षाएं होनी चाहिए। इसके अलावा गांव को आदर्श गांव घोषित कर विकास कार्य करवाए जाएं। इस पर डीसी ने आस्वासन दिया कि शहीद के जन्मदिन पर यह सभी मांगे पूरी की जाएंगी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश टिवाणा, पंचायती राज एसडीओ गोविंदराम, जेई कृष्ण गर्ग, ग्राम सचिव रमेश कुमार, रेडक्रॉस सचिव राजकपूर सूरा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईश्वर सांगवान, समाजसेवी शमशेर लाठर, जुलाना थाना प्रभारी रोहतास ढूल, पार्षद सतीश पहलवान, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गुरदास, भाजपा से जुलाना के प्रत्याशी रहे संजीव बुआना, निगरानी कमेटी प्रमुख सतीश सांगवान, एसजी स्कूल के डायरेक्टर बलवान मलिक, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान राजेश गोयत सहित काफी संख्या में सरपंच और ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...