सूक्षम युवा योजना के तहत 2155 पोस्ट ग्रेजुवेट ने किया आवेदन
विभाग ने 1606 फाइलों को दी अप्रूवल
बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए युवा 30 तक कर सकते हैं आवेदन
जींद
बेरोजगारोंको 100 घंटे रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई सक्षम युवा योजना का फायदा उठाने के लिए युवा बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। आवेदन करने वालों में पीजी पास कर चुके युवाओं की संख्या अधिक हैं। वहीं बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ 100 घंटे तक काम उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए बेरोजगारों से आवेदन मांगें गए हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी एक प्रति कार्यालय में जमा करानी होगी। जो भी आवेदन पहुंचेंगे मेरिट के आधार पर उन्हें 100 घंटे का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। अब इस योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे ज्यादा युवा आवेदन कर रहे हैं। इसके लिए यूजी तथा पीजी पास बेरोजगार युवक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्नातक पास भी आवेदन कर सकते हैं। हरियाणाए दिल्ली और चंडीगढ़ के विश्वविद्यालय से पास युवक ही आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत पीजी पास बेरोजगार युवक को तीन हजार और यूजी पास युवक को 1500 रुपए दिए जाएंगे।
आवेदन करने की योग्यता
पुराने भत्ते के लिए आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। परिवार के सदस्यों की आय तीन लाख रुपए से अधिक हो। एक नवंबर को नाम दर्ज कराए तीन वर्ष पूरे हो चुके हो। पांच एकड़ से अधिक कृषि योग्य जमीन हो। रिहायशी और कॉमर्शियल जमीन या भवन की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक हो।
प्रत्येकविभाग से मांगी जाती है जानकारी
100 घंटे रोजगार के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए डीसी द्वारा प्रत्येक विभाग से रिपोर्ट मांगी जाती है। विभागों द्वारा सर्वे या फिर अन्य कार्यों के बारे में डीसी को रिपोर्ट भेजी जाती है। विभाग की जरूरत के अनुसार मेरिट के आधार पर आवेदकों को रोजगार मुहैया कराया जाता है।
सक्षम योजना का फायदा उठाने के लिए अबतक जिला रोजगार कार्यालय के पास पोस्ट ग्रेजुवेट 2155 युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें से 1606 फाइलों को विभाग की अप्रूवल मिली है। इसी तरह अंडर ग्रेजुवेट के लिए 1068 फाइलें विभाग को मिली हैं और इसमें से विभाग द्वारा 853 फाइलों को अप्रूव किया गया है। इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय में पुराने भत्ते के लिए आवेदन प्रक्रिया भी चल रही है। आवेदक 30 नवंबर तक आवेदन जमा करा सकते हैं। रोजगार कार्यालय में अब तक सैंकडों फाइल आवेदन के लिए आ चुकी हैं। इनमें 12वीं, यूजी और पीजी पास आवेदक शामिल हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथी 30 नवंबर होने के चलते आवेदकों की भीड़ बढ़ रही है। आवेदक रोजगार कार्यालय से निशुल्क फार्म प्राप्त कर सकता है।
जिला सहायक रोजगार अधिकारी अंजू नरवाल ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते के आवेदन को लेकर दिशा-निर्देश चस्पा किए गए हैं। इसके अलावा सूक्षम योजना के तहत भी आवेदक फाइल जमा करवा रहे हैं। अबतक पोस्ट ग्रेजुवेट के तहत 1606 फाइलों तथा अंडर ग्रेजुवेट के तहत 853 फाइलों को अप्रूव किया गया है।
No comments:
Post a Comment