Thursday, 2 November 2017

डिजीटल हुआ जींद का बस अड्डा

बसों का रूट जानने के लिए नहीं होगी परेशानी 
बस अड्डे पर लगाई 4 एलसीडी स्क्रीन, बताएंगी कौन सी बस कब और कहां जाएगी

जींद : जींद के सामान्य बस अड्डे से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि बस अड्डे पर अब यात्रियों को बसों की जानकारी के लिए न तो पूछताछ केंद्र पर जाना होगा और न ही समय-सारणी देखने की जरूरत पड़ेगी। सभी बसों के रूटों की जानकारी अब बस अड्डे पर लगी 4 एलसीडी स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
शहर के सामान्य बस अड्डे पर अब तक किसी भी बस के बारे में पूछने के लिए या तो सालों पुरानी लगी समय सारणी को देखना पड़ता था या फिर पूछताछ पर जाकर बसों के बारे में जानकारी हासिल करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब किसी भी यात्री को अगर किसी बस की जानकारी लेनी है तो यह एलसीडी स्क्रीन सुबह से शाम तक दिन भर चलने वाली बसों के बारे में जानकारी ले सकता है। बसों की समय सारणी को यह एलसीडी स्क्रीन बार-बार प्रदर्शित करती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस एलसीडी का जींद बस अड्डे पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। एलसीडी का सीधा संचालन चंडीगढ़ मुख्यालय से होता है। अगर इसमें बसों के समय में किसी प्रकार का बदलाव करना है तो उसके लिए भी चंडीगढ़ मुख्यालय में संपर्क करना होगा। यह एलसीडी मुख्यालय से ट्रायल के रूप में लगाई गई हैं। विभाग देखेगा कि यह यात्रियों की सुविधा के लिए कितनी ज्यादा कारगार साबित होती है। अगर यह एलसीडी ज्यादा कारगर साबित हुई तो इनकी संख्या को और अधिक बढ़ाया जाएगा।  
बाक्स 
चंडीगढ मुख्यालय से है कनैक्ट
बस अड्डा बिल्डिंग इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि बस अड्डे पर 4 एलसीडी लगाई गई हैं। इनका जींद बस अड्डे से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। इनका संचालन और सभी प्रकार की सूचनाएं चंडीगढ़ से ही इनमें डाली जाती हैं। अब किसी बस का समय जानने के लिए यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना किए बिना इन पर आसानी से बसों के रूट के बारे में देखा जा सक ेगा। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...