जींद : यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फार्मेशन सिस्टम (यू डाइस) डाटा नहीं भरने वाले सरकारी और निजी स्कूल इंचार्जों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के पास यू डाइस प्रपत्र जमा नहीं करवाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर 28 नवम्बर तक यू डाइस डाटा जमा करवाने होंगे।
सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों की यू डाइस प्रपत्र में स्कूल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी। यह जानकारी एमआइएस पोर्टल पर पहले से अपलोड किए डाटा से भी मिलनी जरूरी है। इसके तहत 28 नवम्बर से डाटा यू डाइस पर भरा जाना जरूरी है। शिक्षा विभाग के पास यू डाइस का डाटा 5 दिसम्बर तक देना जरूरी होगा। सरकारी और निजी स्कूलों के इंचार्ज यू डाइस समय पर उपलब्ध नहीं करवाने वालों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा। इससे पहले स्कूलों से यू डाइस प्रपत्र नहीं भरने के लिए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
बॉक्स
यह है यू डाइस रिपोर्ट में
यू डाइस प्रपत्र में संबंधित स्कूल मुखिया को अपने स्कूल के प्रत्येक कक्षा में छात्रों की संख्या, स्कूल के कमरे, विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाएं, शिक्षकों की स्थिति, उनकी योग्यता, वाहन व्यवस्था सहित संपूर्ण विवरण उल्लेखित करना होता है। यह जानकारी सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से उच्च मुख्यालय भेजी जाती है, जहां से प्रदेश भर के स्कूलों का डाटा आनलाइन डाला जाता है, जहां कोई भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। इसके आधार पर विकास कार्य करवाने के लिए योजना बनाई जाती है।
बॉक्स
28 नवम्बर तक भरना होगा स्कूल मुखियाओं को यू डाइस डाटा
सभी स्कूलों को यू डाइस डाटा भरना जरूरी है। यू डाइस प्रपत्र भरने के लिए सभी स्कूल इंचार्जोंं को अवगत करवाया जा रहा है। यू डाइस डाटा कैसे भरना है। इसके लिए स्कूल इंचार्जों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगर कोई स्कूल इंचार्ज 28 नवम्बर तक यू डाइस डाटा नहीं भरेगा। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बॉक्स
यू डाइट की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
अलेवा से सतीश के अनुसार सर्व शिक्षा एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड शिक्षा कार्यालय नगूरां में शुक्रवार को यू डाइस की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण रोहिला और मास्टर ट्रेनर एवं ए.बी.आर.सी. राममेहर सिंह ने मौजूद स्कूल मुखियाओं एवं प्रतिनिधियों को बताया कि स्कूल में अध्ययन कर रहे बच्चों एवं उनके अभिभावकों के सुझाव, स्कूल में कमरों, पानी एवं बिजली की व्यवस्था तथा एस.एम.सी. कमेटी से संबंधित हर प्रकार का विवरण तैयार कर विभाग के पास भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भेजे गए वार्षिक विवरण के मुताबिक विभाग स्कूलों को सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। इस अवसर पर आरोही, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समेत राजकीय स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें सरस्वती पब्लिक स्कूल नगूरां के प्राचार्य प्रदीप खटकड़, छोटू राम स्कूल पेगां के प्राचार्य राजबीर बिढ़ान, राजेंद्र शर्मा, रामजवारी शास्त्री, पवन कुमार, सुशीला नैन, निर्मला, हेमलता, अनिता, नवीन, अनिल और संजय बतरा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment