Wednesday, 8 November 2017

जींद सहकारी चीनी मिल का 33वां पिराई सत्र शुरू

चालू पिराई सत्र में 28 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य

जींद 
जींद सहकारी चीनी मिल का 33वां पिराई सत्र मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुरू हुआ। उपायुक्त एवं सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष अमित खत्री ने गन्ना उठाने की मशीन का बटन दबा कर पिराई सत्र का शुभारम्भ किया। उपायुक्त अमित खत्री ने पिराई सत्र के शुभारंभ अवसर पर मिल परिसर में सबसे पहले पिल्लूखेड़ा गांव के गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले खटकड़ गांव के गन्ना उत्पादक किसान नरेश को नकद राशि तथा चद्दर देकर सम्मानित किया गया।  उपायुक्त अमित खत्री ने गन्ना उत्पादक किसानों से रूबरू होते हुए कहा कि यह मिल किसानों की अपनी मिल है। इसलिए किसानों को मिल के नफे व नुकसान को लेकर पूरा ख्याल रखना चाहिए।  इसलिए किसानों को चाहिए कि वे मिलों में गन्ने को साफ-सुथरा करके सही समय पर लाएं। ऐसा करने से सहकारी चीनी मिल की रिकवरी में बढ़ौत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि मिल ने 33 वर्ष के अपने इतिहास में कई उपलब्ध्यिां हासिल की हैं। अब फिर से मिल परिवार से जुड़े कर्मियों को नए सिरे से कवायद शुरू करनी है और प्रदेश में जींद सहकारी मिल का नाम फिर से चमकाना है। 
चालू पिराई सत्र में 28 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य
डीसी ने बताया कि पिछले साल में 26.०9 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 2.55 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया था। चालू पिराई सत्र में 28 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 2.7० लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गन्ना एक नकदी फसल है। प्रदेश में 22० रुपये प्रति क्विंटल से 33० रुपये प्रति क्विंटल तक गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को अगेती किस्म व उन्नत किस्म के गन्ने का बीज ब्याज मुक्त ऋण पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। कीटनाशक दवाईयों का वितरण भी ब्याज मुक्त ऋण पर किया जा रहा है। चूंकि जींद सहकारी चीनी मिल किसानों की अपनी मिल्ज है। इसलिए मिल्ज में मिल के गन्ना वार्ड में किसानों को रात में ठहरने के लिए किसान रैस्ट हाऊस का प्रबंध किया गया है। यहां किसानों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं गन्ना यार्ड में उचित दरों पर खाना भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मिल में ताजा व साफ सुथरा गन्ना लेकर आएं।  
ये रहे मौजूद 
इस मौके पर शुगर मिल के प्रबंध निदेशक अश्वनी मलिक ने उपायुक्त का स्वागत किया। कार्यक्रम में जींद के एसडीएम महावीर प्रसाद, नगराधीश एसएस मान, मिल्क प्लांट के सीईओ बलजीत सिंह नैन, मिल के चीफ इंजीनियर हरिओम शर्मा, चीफ कैमिस्ट अमरीश भार्गव, सेल मैनेजर हरिओम बिश्रोई, कैन मैनेजर रोहताश लाठर, मुख्य लेखा अधिकारी अनिल मेहता, कार्यालय अध्यक्ष रामदत्त शर्मा तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसके अलावा डायरेक्टर रामधारी कुंडू, सतपाल रेढू, नवाब, अशोक कुमार, सुखजिन्द्र, प्रेम सिंह, दिलबाग सिंह, उपस्थित रहे। हरियाणा शुगर फेडरेशन के प्रधान ओमप्रकाश सरसाना ने मिल प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि मिल परिवार के सभी लोग मिल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...