Wednesday, 8 November 2017

सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर प्रतियोगिता आयोजित

यातायात नियमों के प्रति स्कूली स्तर से बच्चें होंगे जागरूक : समोता
जिलाभर में पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों में लिया परीक्षा का जायजा
चार लाख 35 हजार छात्र छात्राओं ने दी एक साथ परीक्षा
छात्र-छात्राओं ने परीक्षा की जमकर की सराहना

जींद 
पुलिस विभाग द्वारा करवाई जा रही सड़क सुरक्षा नियम क्विज कंपीटिशन परीक्षा में बुधवार को जींद जिले के एक हजार चालीस प्राइवेट व राजकीय स्कूल, शैक्षिणक संस्थान व कालेज के 4 लाख 35 हजार छात्र छात्राओं ने प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। जींद के सभी थाना प्रभारियों व डीएसपी ने अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया तथा बच्चों से यातायात नियमों के बारें में करवाई जा रही इस परीक्षा के उदेश्य भी पूछें। डीएसपी परमजीत सिंह समोता ने जींद के गोपाल विद्या मंदिर, सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिला ट्रेफिक थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने अग्रसैन गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। उन्होंने परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई यह परीक्षा वास्तव में स्कूली बच्चों के लिए भविष्य को लेकर नियमों के प्रति जागरूकता के लिए रामबाण जैसा काम करेगी। क्योंकि स्कूली स्तर से बच्चों में यातायात के नियमों प्रति सकारात्मक सोच पनपने का काम होगा। डीएसपी ने स्कूली छात्रों द्वारा भरपूर हौसले से दी गई परीक्षा को लेकर तारीफ की तथा कहा कि मानों जैसे बच्चों में परीक्षा देने के लिए हौसला और जज्बात कूटकूट कर भरे हों। उन्होंने कहा कि गाड़ी चालकों की लापरवाही केकारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं जो हमारे व देश के लिए हानिकारक हैं। चालकों को चाहिए कि वह ड्राइविंग के प्रति सतर्क रहें और नशा करके कभी भी गाड़ी न चलाएं ताकि स्वयं भी सुरक्षित हों तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें। उधर, छात्र छात्राओं ने परीक्षा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सड़क सुरक्षा नियम क्वीज कंपीटिशन परीक्षा की पुस्तकें को वास्वत में ज्ञानवद्र्धक बताया। छात्रों ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए ताकि जीवन में यातायात के नियमों के प्रति सीख कर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षा वर्ष की बजाय अर्धवार्षिक स्तर पर होनी चाहिए तथा सरकार को भी यातायात नियमों से संबंधित शिक्षा में एक पाठ भी लागू करना चाहिए ताकि नियमित रूप से यातायात के नियमों के बारे में जागरूकता बनी रहें।
निजी स्कूलों में लाखों ने दी परीक्षा 
जिलाभर के निजी स्कूलों में यातायात सुरक्षा को लेकर परीक्षा का आयोजन किया गया। जुलाना स्थित रोहिला सैकेंडरी स्कूल में बच्चों को सड़क यातायात के नियमों से अवगत करवाने के लिए बच्चों की परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा हरियाणा पुलिस आयुक्त के आदेश पर करवाई गई ताकि बच्चों को यातायात के नियमों सम्बन्धी जानकारी की जाँच की जा सके। रोहिला स्कूल जुलाना में परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित की गई। पहले लेवल में तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में छठी से आठवीं और तीसरे लेवल में नौंवी तथा दसवीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने पर मुख्याध्यापिका निर्मल रोहिला ने अपने सम्बोधन में परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए विद्यालय स्टाफ  का धन्यावाद करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं मे काफ ी कमी आई है। बावजूद इसके आज भी वाहनों की टक्कर से मरने वालों की संख्या ह्यदय विदारक है। 
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में भी हुई परीक्षा 
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने भाग लिया और लेवल दो में 75 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा का निरिक्षण ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों में यातायात के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए ली जा रही है। 
महाराजा अग्रसेन स्कूल में भी दी छात्राओं ने परीक्षा 
महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोड सेफ्टी परीक्षा का आयोजन तीन स्तरों में किया गया। प्रथम स्तर में कक्षा तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थी शामिल थे। द्वितीय स्तर की परीक्षा में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी व तृतीय स्तर में नौंवी कक्षा से बारहवी कक्षा के विद्यार्थी शामिल रहे। प्रिंसीपल रीटा अरोड़ा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युग में प्रत्येक बच्चे को सड़क सुरक्षा के नियमों का ज्ञान अति आवश्यक है। ज्ञान के प्रकाश से व्यक्ति अपने आप को व दूसरों को भी दुर्घटनाओं से बचा सकता है। आज बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बच्चों की लापरवाही व सड़क नियमों का पालन न करना ही है।
450 विद्यार्थियों ने दी सड़क सुरक्षा संबंधी परीक्षा
पुलिस विभाग के तत्वावधान में कैनाल रोड स्थित सनातन धर्म वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परीक्षा का आयोजन किया। तीन चरणों में हुई परीक्षा में 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम चरण में तीसरी से पांचवी, द्वितीय चरण में छठी से आठवीं तथा तृतीय चरण में नांैवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें  सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को ध्यान में रखकर चलना चाहिए ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । 
अलेवा क्षेत्र में भी हजारों बच्चों ने दी परीक्षा 
पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों को लेकर बुधवार को अलेवा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में एक ब्लॉक स्तरीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुदेश सिवाच ने की तथा मुख्य रूप से नगूरां चौंकी प्रभारी कुलबीर ने भाग लिया। जिसमें ब्लॉक अलेवा के करीब 13 हजार बच्चों ने लिखित परीक्षा दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों को लेकर ली जाने वाली परीक्षा में अलेवा ब्लॉक के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के करीब 13 हजार बच्चों ने भाग लिया। यह परीक्षा तीनों लेवल जिनमें पहले लेवल में तीसरी कक्षा से पांचवीं तक ४१४९ तथा दूसरे लेवल में छटी से आठवीं तक ४५२९ तथा तीसरे लेवल में नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक ५०५६ बच्चों ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जो जानकारी मुहिया करवाई जा रही है। वह काबिले तारिफ है। ऐसी परीक्षाओं से जहां बच्चों को मनोबल बढ़ता है, वहीं मार्गो पर वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात निमयों के बारे में भी पुख्ता जानकारी हासिल होती है। परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। जहां नगूरां चौंकी प्रभारी समय-समय पर स्कूलों को दौरा कर पुलिस कर्मचारियों को हिदायत देने का काम कर रहे थे। नगूरां चौंकी प्रभारी ने कहा कि बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला साथ ही प्राइवेट स्कूलों के पदाधिकारियों व स्टाफ के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी विभाग का पूरा सहयोग दिया हैं। इस अवसर पर जोगिंद्र ढांडा, हीरालाल, कुलदीप सैनी, राजबीर बिढान, अमित ढांडा, सुखबीर संडील, लाजवंती ढिल्लो, बिजेंद्र खटकड़, त्रिलोक भारद्वाज, राजेश कौशिक, दलबीर टंडन, प्रदीप खटकड़, एबीआरसी अशोक कुमार, बनी सिंह आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...