Wednesday, 1 November 2017

जागरूकता के तहत कैडट्स को स्वास्थय संबंधी पाठ पढ़ाया

कैंप में एनसीसी कैडेट्स को सिखाया हथियार चलाना

जींद 
कैम्प कमांडैंट कर्नल संजय बब्बर की अध्यक्षता में 15वीं हरियाणा बटालियन एनसीसी जींद द्वारा पुलिस लाइन जींद में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को हथियार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैडट्स को हथियार को खोलना बंद करना व साफ -सफाई के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि यदि फायरिंग के दौरान हथियार मे कोई नुक्स आ जाए तो उसे किस प्रकार से रिपेयर कर प्रयोग में ला सकते हैं। जागरूकता के तहत कैडट्स को स्वास्थय संबंधी पाठ पढ़ाया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार बिगड़ते पार्यावरण का असर हमारे स्वास्थय पर पड़ रहा है। खुद को व समाज को स्वास्थय रखने के लिए जरूरी है कि पर्यावरण को सुरक्षित किया जाए। वृक्षारोपण की इसमें अहम भूमिका है। आज हमारे द्वारा किया गया वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ी को हरियाली व स्वच्छ वतावरण देगा जो हमारे स्वास्थय के लिए प्राणवायु सिद्ध होगा। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमानडेंट लै. कर्नल प्रबीर कानूनगो के साथ-साथ एनसीसी अफिसर सुनीता दुग्गल, संजय, मुकेश नैन, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...