जींद
राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए 100 गांवो में सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पावरमेंट एंड विलेज डिवलप्मेंट की चर्चा विदेशों में भी हो रही है। मंगलवार को नीदरलैंड से आल्टे आंद्रे गांव बीबीपुर पहुंची और सुनील से बातचीत की। गुरुग्राम व मेवात के गांवों में बीबीपुर मॉडल द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा हो रही है। सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के द्वारा इन गांवो में महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण विकास हो रहा है। सुनील जागलान द्वारा वर्ष 2012 में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए कराई देश की पहली महिला ग्राम सभा व खाप पंचायत जिसमें पहली बार महिलाओं ने पंचायत में भाग लिया तथा उससे हरियाणा में आए सामाजिक बदलाव के बारे नीदरलैंड से आल्टे आंद्रे जो एनओएस पब्लिक रेडियो व थ्राउ डेली न्यूज पेपर से हैं। इन्होंने बीबीपुर पहुंच कर उनके अभियानों की सात घंटे जानकारी ली। आल्टे आन्द्रे ने बताया कि सुनील जागलान के महिला सशक्तिकरण के कार्य लगातार अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में रहते हैं व अंतरराष्ट्रीय मीडिया में लगातार आता रहता है। पिछले दिनों से हम लगातार सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन व इसके बीबीपुर मॉडल के बारे मे काफी पढ़ रहे हैं। सुनील जागलान ने बताया कि गुरुग्राम व मेवात में 100 बीबीपुर बना रहे हैं जहां पर वह लाडो पुस्तकालय, लाडो स्वाभिमान उत्सव, डिजिटल इंडिया विद लाडो, सेल्फी विद डॉटर, दादी अगर चाहेगी तो पोती जरूर आएगी, कुलज्योति, हाईटेक अंडर बुर्का, ताऊ ताई रैंप शो विद बेटी बचाओ डॉयलॉग इत्यादि अभियान चला रहे हैं जिसको बहुत पसंद किया जा रहा है। आज हमारे द्वारा कराई गई सभी प्रतियोगिताओं की विजेता महिलाओ से बातचीत कराई। जागलान ने बताया कि पहले बीबीपुर और अब मेरा बीबीपुर मॉडल पर रिसर्च भी हो रही है और नीदरलैण्ड में भी इसकी बात होगी तो यह हमें खुशी देता है। कार्य लगातार करने की ऊर्जा देता है।
No comments:
Post a Comment