Wednesday, 1 November 2017

लौह पुरूष को याद कर मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन
छात्रों ने मैराथन दौड़ में लिया बढ़चढ़ कर भाग 
स्कूलों तथा महाविद्यालयों में हुए कार्यक्रम 

जींद 
जिलाभर में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंडस डिग्री महाविद्यालय किनाना में प्राचार्य डा. अतर सिंह पवार की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मशताब्दी को रााष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ  सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह तथा एकता के लिए दौड़ में भाग लिया। समारोह में हरिचंद जागलान, डा. सुदेश देवी व नीलिमा सहित  विभिन्न प्राध्यापकों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। कालेज के विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने उनके जीवन एवं महान कार्यों से प्रेरणा लेने का प्रण लिया। प्राचार्य डा. अतर सिंह पवार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान एवं देशी एवं अंग्रेजी रियासतों को भारतीय संघ में विलय करने के योगदान पर प्रकाश डाला। विभिन्न विद्यार्थियों ने भी इस महान नेता के देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के प्रयासों की सराहना की। इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने भी इस समारोह के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन को अंगीकार करने का आह्वान किया। 
एपैक्स हाई स्कूल में स्वर्ण जयंति हरियाणा स्थापना दिवस का आयोजन 

दा एपैक्स हाई स्कूल में स्वर्ण जयंति हरियाणा दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह आहुजा द्वारा वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा भी उन्हें नमन करते हुए पुष्पाजंलि अर्पित की गई। वरिष्ठ अध्यापक रामरत्न द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत सरदार पटेल के जीवन पर आधारित सभी बच्चों से प्रश्न पूछे गए जिनके बच्चों द्वारा बहुत ही उत्साह से सही उतर दिए। मंच का संचालन विद्यालय की अध्यापिका रितु द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत पांचवी कक्षा की हिताकक्षी ने हरियाणा दिवस, आठवीं कक्षा के संयम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया। पांचवी कक्षा की मान्या ने राष्ट्रीय एकता पर हरियाणवी संस्कृति पर आधारित रागिनी प्रस्तुत की। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कुलदीप ने हरियाणा दिवस के अवसर पर बच्चों को हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों की उन्नति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बच्चों का जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान देश है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा को अन्य राज्यों की तरह प्रगतिशील राज्यों के रूप में जाना जाता है।

बच्चों ने निकाली जागरूकता यात्रा 
गांव खरकरामजी में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकरामजी के बच्चों ने गांव में जागरूकता एवं स्वच्छता के विषय को लेकर रैली निकाली। एनएसएस के अध्यक्ष देवेंद्र कौशिक व स्कूल इंचार्ज कृष्ण शास्त्री, मिडल हेड संतोष देवी, गांव की सरपंच कविता देवी ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए और उनके के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गांव के सरपंच कविता ने गांव को शौच मुक्त स्वच्छ एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में बताया। 
पिल्लूखेड़ा मार्केट कमेटी कार्यालय में मनाई गईसरदार पटेल जयंती 
पिल्लूखेड़ा की मार्केट कमेटी कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मार्केट क मेटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिल्लूखेड़ा मंडल उपाध्यक्ष नारायण दत्त शर्मा, रामपाल जामनी और जयभगवान कुंडू ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्तुबर 1875 को किसान परिवार में हुआ था। सरदार पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका अहम योगदान था। मंडल उपाध्यक्ष नारायण दत्त शर्मा और किसान मोर्चा के प्रैस प्रवक्ता रामपाल जामनी ने बताया सरदार पटेल ने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। 
सरदार वल्लभ पटेल को छात्रों ने नमन किया
महर्षि विद्या मंदिर जींद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के उपलक्ष में उनकी प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने जिला स्तरीय एकता दौड़ में भाग लिया। राष्ट्रीय अखंडता व सुरक्षा के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया। स्कूल की प्राचार्या अनिता शर्मा ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल मन, वचन तथा कर्म से एक सच्चे देशभक्त थे। वे वर्णभेद तथा वर्ग-भेद के कट्टर विरोधी थे। उनके विचारों को युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए। सरदार पटेल का मानना था कि शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं। विश्वास व शक्ति दोनों किसी महान कार्य को करने के लिए अनिवार्य है। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...