जींद : शहर की टपरीवास कालोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई को तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कालोनी के पात्र परिवारों को सस्ते फ्लैट उपलब्ध करवाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस कालोनी के 220 घरों का सर्वे किया जा चुका है। योजना के पात्र व्यक्तियों को सस्ती दरों पर फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
डीसी अमित खत्री ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि टपरीवास कालोनी में रहने वाले लोगों को तमाम प्रकार की मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएंगी। कालोनी में अब तक स्ट्रीट बनवाने, लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 23 शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इनमें से 10 शौचालय महिलाओं के लिए बनवाए गए है। डीसी ने बताया कि कालोनी में एक सिलाई सैंटर भी खोला जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जन स्वास्थ्य विभाग को इसकी जिम्मेवारी सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि कालोनी के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यहां शिविरों का आयोजन भी करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नजदीकी स्कूलों में इस कालोनी के बच्चों का दाखिला भी करवा दिया गया है ताकि इन बच्चों को अन्य बच्चों की तरह शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।
No comments:
Post a Comment