Wednesday, 1 November 2017

रन फॉर यूनिटी को लेकर युवाओं में ही नहीं बुजुर्ग भी दौड़े

सैंकड़ों की तादात में मैराथन दौड़ में शामिल हुए बुजुर्ग 
डीसी अमित खत्री ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखा रवाना किया
डीसी भी शामिल हुए रन फॉर यूनिटी में 

जींद

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। डीसी अमित खत्री ने स्थानीय एकलव्य स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगराधीश सत्यवान मान, जींद के एसडीएम विरेन्द्र सहरावत समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश देती इस रन फॉर यूनिटी का नेतृत्व खुद डीसी अमित खत्री ने किया। वे रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए और इस मैराथन दौड़ में आखिर तक दौड़ते रहे। यह मैराथन दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर पुलिस अधीक्षक की कोठी-चक्की वाला मोड-जाट धर्मशाला से होती हुई सफीदों रोड से होती हुई वापस स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डीसी अमित खत्री ने रन फॉर यूनिटी में शामिल सैंकड़ों युवाओं, बुजुर्गो, वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाडिय़ों को राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलवाई। डीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश ही नहीं बल्कि दुनिया की बहुत बड़ी शख्शियत थे। उनमें देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। जब भारत आजाद हुआ तो देश मेें अनेक छोटी-बड़ी रियासतें हुआ करती थी। जिन्हें संगठित कर देश को एक राष्ट्र का रूप देने की चुनौती पूरे देश का सामने खड़ी थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के उप प्रधानमंत्री होते हुए इन छोटी बड़ी रियासतों को एक कर नए संगठित भारत का निर्माण किया। इस कार्य के लिए उन्हें लौह पुरूष के नाम से भी जाना जाता है। 

रन फॉर यूनिटी के विजेताओं को सम्मानित किया 
डीसी ने रन फॉर यूनिटी के विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया।  रन फॉर यूनिटी में पुरूष वर्ग में अमित प्रथम, दीपक द्वितीय तथा अंकित तृतीय स्थान पर रहा। महिला वर्ग में सोनिया पुत्री कृष्ण प्रथम, मधु पुत्री ओम प्रकाश द्वितीय तथा आरती पुत्री दिलबाग सिंह तृतीय स्थान पर रही। रन फोर यूनिटी में जिला भर से लोगों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...