3० नवंबर को पार्क में शहीद की प्रतिमा की जाएगी स्थापित
जींद
पिछले वर्ष 3० नवम्बर को हैलीकॉप्टर क्रैश होने पर शहीद हुए बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव के मेजर संदीप लाठर की याद में गांव में एक पार्क विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस पार्क पर जिला प्रशासन द्वारा 15 से 2० लाख रुपये तक की राशि खर्च की जाएगी। इस आश्य की जानकारी मंगलवार को डीसी अमित खत्री ने विकास एवं पंचायत विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में दी। डीसी अमित खत्री ने बताया कि प्रदेश में अपने प्राणों को सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। आज ऐसे रणबांकुरों की बदौलत ही हम अपनी सरहदों की सुरक्षा कर रहे हैं और प्रत्येक देशवासी चैन की नींद सो पाता हैं। उन्होंने कहा कि बुढ़ाखेडा लाठर गांव के शहीद मेजर संदीप लाठर 3० नवंबर 2०16 को हैलिकॉप्टर कै्र श होने पर शहीद हो गए थे। उनकी याद में गांव में एक शानदार पार्क विकसित करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को हुई बैठक में डीसी ने बताया कि यह पार्क आकर्षक तरीके से तैयार किया जाएगा। इसमें शहीद की प्रतिमा 3० नवम्बर को स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलाना के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे इस इस पार्क का निर्माण का कार्य यथाशीघ्र शुरू करें।
No comments:
Post a Comment