धीरे-धीरे ठंड ने दी जींद में दस्तक
धुंध भरा मौसम बना लोगों के लिए परेशानी का सबब
जींद
जींद और आसपास के क्षेत्र में गुलाबी ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो लेकिन सोमवार को रहे स्मोगी मौसम के बाद मंगलवार को धुंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। स्मोगी मौसम के चलते जहां दमे के रोगी मरीजों के अलावा छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी वहीं धुंध ने वाहनों की रफ्तार को रोक कर रख दिया। मंगलवार को सुबह के समय धुंध का इस कदर प्रभाव दिखा कि सुबह के समय वाहन चालक लाइट जला सड़कों पर चलते नजर आए। चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि वो इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मंगलवार दोपहर बाद सूर्य देवता के दर्शन हुए तो धीरे-धीरे धुंध छटी और लोगों ने राहत की सांस ली। इस बार इस क्षेत्र में ठंड देर से आई है। आम तौर पर अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े में गुलाबी ठंड दस्तक दे देती है लेकिन इस बार अक्तूबर महीना गुलाबी ठंड के लिए तरसता रहा। अक्तूबर की गुलाबी ठंड का अहसास नवंबर में आकर अब जींद के लोगों को हुआ है। अब मौसम हर रोज सर्द होने लगा है। सुबह-शाम बाइक पर निकलते लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है तो सुबह के समय धुंध भी ठंड की गवाही दे रही है। इसके साथ ही आसमान से बरसने वाली अजीब से मच्छरनुमा जीवों से लोगों को राहत मिलने लगी है। सुबह वाहनों को धुंध का सामना करना पड़ रहा है। दिन का तापमान भी काफी कम हो चला है। रात में अब लोगों को पंखे चलाने की भी जरूरत नहीं रह गई है, जबकि अक्तूबर माह तक लोग घरों में पंखों का प्रयोग कर रहे थे।
ट्रेनों व बसों के परिचालन में हुई देरी
धुंध का मौसम बने रहने के चलते मंगलवार को बस तथा रेलगाडिय़ां भी गंतव्य पर देरी से पहुंची। जब तक धुंध छटी नहीं तब तक रेल तथा बस यात्री बसों का इंतजार करते नजर आए। रेलवे जंक्शन पर भी रेल यात्री रेलगाडिय़ों का इंतजार करते रहे। धुंध की वजह से पंजाब मेल 12138 चार घंटे, 12456 एसी एक्सप्रेस तीन घंटे, 14626 छिंदवाडा एक्सप्रेस एक घंटा, फिरोजपुर-जनता 19024 दो घंटे, 12482 इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, 16032 ज मूवतवी एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। वहीं पैसेंजर ट्रेनें आधा से एक घंटा देरी से चल रही हैं।
शुरू हो गया गर्म कपड़ों का कारोबार
मौसम में ठंड की दस्तक के साथ ही जींद और आसपास के क्षेत्र में गर्म कपड़ों का कारोबार भी शुरू हो गया है। रानी तालाब के पास सर्दी के लिए रूई से रजाई तैयार करने वालों के यहां अब लोगों की भीड़ लगने लगी है तो रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर अब सर्दी के कपड़े ग्राहकों के लिए सज गए हैं। सड़क किनारे अब मुंगफली के ढेर भी नजर आ रहे हैं। सर्दी में मुंगफली को गरीब का बादाम कहा जाता है और अब इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है।
धुंध से आमजन हुआ परेशान
मंगलवार को सुबह धुंध के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। सुबह के समय धुंध इतनी गहरी थी कि वाहनों की लाइट भी दिखाई नहीं दे रही थी। ऐसे में चिकित्सकों ने भी लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment