Monday, 13 November 2017

स्कूल ड्रेस की फोटो के साथ ही करना होगा परीक्षा के लिए आवेदन

दूसरे के स्थान पर अन्य विद्यार्थी नहीं दे सकेंगे परीक्षा
14 नवंबर से आन लाइन होंगे आवेदन

जींद : बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरा छात्र परीक्षा नहीं दे सके, इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा में अब किसी परीक्षार्थी की जगह पर दूसरे परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा देने की कोशिशों को खत्म करने के लिए बोर्ड ने तय किया है कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म में स्कूल ड्रैस वाले फोटो को ही इस बार स्वीकार किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवम्बर से शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया आन लाइन रहेगी और इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि सभी स्कूल छात्रों के ड्रैस वाले फोटो ही फार्म में अपलोड करें। 
गौरतबल है कि बोर्ड द्वारा जब परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो बहुत से ऐसे मामले सामने आते थे कि किसी छात्र के स्थान पर दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा है। ऐसे में इन मामलों को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा अहम कदम उठाया गया है। इसके तहत स्कूल ड्रैस में फोटो अपलोड किया जाएगा। स्कूल डै्रस वाला फोटो मान्य होने से किसी बाहरी विद्यार्थी को परीक्षा दिलाना सहज नहीं होगा क्योंकि रोल नंबर ड्रैस वाले विद्यार्थी के नाम पर ही रिलीज होगा। ऐसे में अब प्रिंसीपल की ड्यूटी होगी कि वह रजिस्ट्रेशन करवाते समय इस बात पर विशेष ध्यान दें। 
बाक्स
14 नवम्बर से शुरू हो रहे हैं आवेदन
बोर्ड प्रशासन ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2018 के लिए परीक्षार्थियों के आवेदन 14 नवम्बर से आन लाइन मांगे हैं। साथ-साथ 10वीं एवं 12वीं कक्षा के अन्य राज्यों से प्रवेश लेने वाले परीक्षार्थियों के एनरोलमैंट करवाने के लिए आवेदन पत्र भी आन लाइन ही लिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन फार्म में स्कूल और छात्र सभी नियमों का खास तौर पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। इसमें फोटोग्राफ  सबसे अहम है। बोर्ड के निर्देश के बाद सभी स्कूल मुखियाओं से कहा गया है कि वह विद्यार्थियों के स्कूल ड्रैस वाले फोटो को ही अपलोड करें। 
बाक्स
बाहरी विद्यार्थी 14 से करें आवेदन
शैक्षणिक सत्र 2017-18 में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के ऐसे छात्र, जिन द्वारा अन्य राज्यों से आकर हरियाणा के स्कूलों में प्रवेश लिया गया है और जिनका पूर्व में एनरोलमैंट नंबर जारी नहीं हुआ है, ऐसे छात्रों के एनरोलमैंंट के लिए संबंधित विद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क सहित 14 से 23 नवम्बर तक बिना विलंब शुल्क जमा कर सकते हैं। 
बाक्स
बोर्ड के फैसले से परीक्षा में आएगी स्वच्छता : वर्मा 
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से परीक्षा में और स्वच्छता आएगी। गलत विद्यार्थी इससे दूर हो जाएंगे। बोर्ड के इस फैसले से छात्र डै्रस में ही फोटो अपलोड कर पाएंगे। ऐसे में अगर उस छात्र के स्थान पर दूसरा छात्र परीक्षा देता मिलता है तो उसे पकड़ पाना आसान होगा। स्कूलों को भी चाहिए कि वह अपने-अपने स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों का आवेदन अपलोड करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि स्कूल ड्रैस में छात्र का फोटो अपलोड करें।  

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...