रैडक्रास भवन का 30 साल बाद होगा जीर्णोद्धार
एस्टीमेट के लिए पंचायती राज विभाग को दी जिम्मेदारी
जींद : रैडक्रास भवन में फस्र्ट एड का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब उन्हें खुले आसमान के नीचे बैठकर फस्र्ट एड का प्रशिक्षण नहीं लेना पड़ेगा। जींद के डीसी अमित खत्री ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को रैडक्रास भवन के जीर्णोद्धार के लिए एस्टीमेट बनाने के आदेश दिए हैं। एस्टीमेट के बाद रैडक्रास कार्यालय का जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा।
इस समय रैडक्रास में फस्र्ट एड का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भीषण गर्मी, बरसात और सर्दी के मौसम में रैडक्रास कार्यालय के सामने के रैडक्रास पार्क में बैठना पड़ता था। रैडक्रास कार्यालय में जगह के अभाव के चलते गर्मी में प्रशिक्षणार्थी पसीना-पसीना होते थे। बरसात के दिनों में प्रशिक्षणार्थियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। अब प्रशिक्षणार्थियों के लिए अच्छी खबर यह है कि जल्द ही रैडक्रास कार्यालय में बने फिजियोथैरेपी सैंटर के ऊपर हाल का निर्माण करवाया जाएगा। इस हाल में बैठ कर प्रशिक्षणार्थी फस्र्ट एड का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
बॉक्स
डीसी ने दिए एस्टीमेट बनाने के आदेश
जींद के डीसी अमित खत्री ने वीरवार को जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने रैडक्रास भवन के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की। डीसी ने बताया कि साल 1986 में रैडक्रास कार्यालय का जीर्णोद्धार करवाया गया था। डीसी ने रैडक्रॉस कार्यालय परिसर के जीर्णोद्वार को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी कार्यालय को बने काफी साल बीत चुके हैं, ऐसे में इस कार्यालय परिसर में सुधार करना जरूरी हो गया है। इस कार्यालय परिसर के जीर्णोद्वार का जिम्मा पंचायती राज विभाग को सौंपा गया है। डीसी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह तुरंत रैडक्रास कार्यालय भवन के जीर्णोद्वार को लेकर प्रस्ताव तैयार करें। रैडक्रास भवन में स्थापित फिजियोथैरेपी हाल के एक प्रशिक्षण हाल भी बनाया जाएगा। इस हाल में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। रैडक्रास परिसर में फिलहाल कोई प्रशिक्षण हाल नहीं है। फस्र्ट एड के विद्यार्थी रैडक्रॉस परिसर या रैडक्रॉस के सामने पार्क में खुले में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस हाल के बनने से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हाल उपलब्ध हो जाएगा। लगभग 20 मिनट तक चली इस बैठक में जिला रैडक्रास सोसायटी कार्यालय परिसर में सुधार को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत हुई। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
बॉक्स
रैडक्रास भवन में जल्द शुरू होगी जिम
जींद के रैडक्रास भवन में बनी जिम जल्द ही शुरू होगी। डीसी अमित खत्री ने बताया कि रैडक्रॉस भवन में जिम का पूरा सामान उपलब्ध है, लेकिन जिम हाल की हालत ठीक नहीं होने की वजह से यहां लोग जिम प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं। रैडक्रास में स्थित जिम हाल की मरम्मत करवाई जा रही है। इसको लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
बॉक्स
रैडक्रास के सामने की सड़क पर कट बनाने की रखी मांग
रैडक्रास सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ने डीसी को बताया कि मुख्य सड़क पर बनी डिवाइडर की वजह से लोगों को रैडक्रास कार्यालय परिसर एवं पार्क में आने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर यहां एक कट बनवा दिया जाए तो इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। इस पर डीसी ने कहा कि सड़क पर बने डिवाइडर पर कट लगवाने को लेकर भवन एवं सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। अगर यह संभव हुआ तो यहां लोगों की सुविधा के लिए डिवाइडर पर कट अवश्य लगवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment