भारत से बहुत प्यार करती है ईजरायल की जनता
मोदी फोर पीएम मिशन 2019 के तहत किया गया था कार्यक्रम
जींद
ईजरायल प्रधानमंत्री के बाहरी सलाहकार मेंदी सफादी ने कहा कि ईजरायल की जनता भारत से बहुत प्यार करती है और भारत की जनता भी ईजरायल से उतना ही प्यार करती है। दोनों देशों के रिश्ते भाईचारे एवं शांति की भावना पर मजबूती से टिके हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ईजरायल का दौरा किया था, तब ईजरायल के प्रधानमंत्री ने उनका जोरदार स्वागत किया था और कहा था कि भारत के लिए ईजरायल के सभी दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। इस दौरे ने दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ करने का काम किया है। मेंदी सफादी बुधवार को मोदी फोर पीएम मिशन 2019 के तहत राजकीय प्रियदर्शनी महिला महाविद्यालय में आयोजित उन्नत कृषि-विकास आधार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम मोदी फोर पीएम मिशन 2019 के प्रदेश संयोजक जसमेर रजाना द्वारा आयोजित किया गया था। मेंदी सफादी ने कहा कि ईजरायल तकनीक के मामले में पूरे विश्व में नंबर एक पर है। इन नवीनतम तकनीकों के दम पर ईजरायल ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। ईजरायल एक छोटा सा देश है, जहां कृषि योग्य भूमि भी काफी कम है। इसके बावजूद ईजरायल दुनिया के अनेक देशों को खाद्य पदार्थो का निर्यात कर रहा है। भारत के लिए ईजरायल के सभी दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा कि भारत को हर तकनीक उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि यहां का किसान उन तकनीकों को अपनाकर समृद्धि एवं खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईजरायली तकनीकों को न केवल भारत बल्कि ईजरायल के अन्य मित्र देशों को भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। हाल ही में ईजरायल ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके माध्यम से खारे पानी को 95 प्रतिशत तक विशुद्ध बनाकर पेयजल बनाया जा सकता है। ईजरायल और भारत की पानी के मामले में स्थिति लगभग समान है। इसलिए यह तकनीक भारत में काफी कारगर साबित हो सकती है। इस तकनीक से न केवल पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा बल्कि कृषि के लिए भी गुणवत्ता परक पानी मुहैया हो सकता है। उन्होंने ईजरायली टपका सिंचाई पद्धति की भी जानकारी दी और उपस्थित किसानों का आह्वान किया कि वह कृषि में इस पद्धति का उपयोग कर कृषि क्षेत्र को लाभ का सौदा बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। तकनीकी के मामले में भी यह देश अन्य देशों के मुकाबलें काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। दुनिया के अनेक देश भारतीय तकनीक को अपनाने के लिए आगे आ रहे हैं। भविष्य में भी भारत और ईजरायल इसी प्रकार से मिलकर आगे बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में मेंदी सफादी ने अंग्रेजी में भाषण दिया। उनकी बात सामने मौजूद किसानों के पल्ले अच्छी तरह पड़े, इसके लिए एक ट्रांसलेटर ने उनके भाषण का साथ में हिंदी अनुवाद किया। भाषण के दौरान कई बार उपस्थित किसानों ने तालियां बजाई। यह तालियां उस समय बजी, जब मेंदी सफादी ने भारत ईजरायल के मधुर संबंधों के उदाहरण दिए। कार्यक्रम को कृषि विश्वविद्यालय हिसार के उपकुलपति डा. के पी सिंह,मोदी फोर पीएम मिशन 2019 के राष्ट्रीय सह संयोजक अभिषेक गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, मार्केट कमेटी जींद के चेयरमैन जोगेंद्र बूरा, वाइस चेयरमैन मनीष गोयल, मार्केट कमेटी पिल्लूखेड़ा के चेयरमैन डा. हवा सिंह देशवाल, शमशेर जागलान, जोगेंद्र बूरा, संदीप रूपगढ़, पूनम चहल, सत्यवान चहल, दिलबाग सिंह,कुसुम शर्मा, निर्मल पांचाल, विक्रम राणा, अजितपाल सिंह, शमशेर सिंह, नरेंद्र अत्री, बलवंत पांचाल, युवा मोर्चा मडल अध्यक्ष बिजेंद्र ढांडा आदि भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment