जींद : योगेश्वर मिताई नाथ मठ अलीपुरा और धर्मरक्षक दल द्वारा अलीपुरा गांव के एक शिक्षण संस्थान में अलीपुरा ग्राम पंचायत के सहयोग से बाल दिवस के अवसर पर देव यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के बाद मुख्य वक्ता धर्मरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शुक्राई नाथ योगी ने अलीपुरा गांव और आसपास के गांव से आए हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास में ऐसे अनेकों उदाहरण मिलते हैं जहां लोगों ने अपने धर्म, संस्कृति, संस्कारों और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली। गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों को दीवार में चिनवा दिया गया और भी अनेकों ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां बच्चों ने इस राष्ट्र और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए बहुत ही कम आयु में अपने प्राणों की आहुति दे डाली लेकिन धर्म और संस्कृति से कभी भी विमुख नहीं हुए। हाल की परिस्थितियों में छोटे बच्चे और युवा लगातार अपने रास्ते से पथ भ्रमित होते जा रहे हैं। आज के युवा नौकरी, शादी और अन्य प्रकार के प्रलोभनों में आकर अपने ही धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के दुश्मन बन बैठते हैं। इन्हीं कारणों से इस महान राष्ट्र में आतंकवाद, माओवाद, नक्सलवाद और पाखंडवाद जैसी भयानक समस्याएं पैदा हो रही हैं। यदि बच्चों में बचपन से ही देश के प्रति प्रेम, सद्भावना, राष्ट्रीयता और संस्कारों के प्रति लगाव डाल दिया जाए तो दोबारा से भारत देश विश्व गुरू के पद पर आसीन हो सकता है। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment