सार्वजनिक स्थल पर पड़े कूड़ा-कर्कट डाल सकते हैं फोटो
2 दिन में कार्रवाई करना अनिवार्य
जींद
: जींद जिले को स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है। इस पहल के चलते जींद में स्वच्छ मैप एप्प शुरू किया गया है। इस एप्प के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास के सार्वजनिक स्थल में पड़ी गंदगी के फोटो भेज सकता है। यह एप्प 5 चरणों में काम करेगा। यदि प्रथम चरण में बात नहीं बनती तो यह लगातार 5 चरणों तक जाएगा। प्रथम चरण जींद से शुरू होते हुए सीएम डैस्क तक यह एप्प काम करेगा। इस एप्प पर फोटो डालने के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा 2 दिन में कार्रवाई करना अनिवार्य होगा।
जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस अनोखे एप्प को प्रथम चरण में जिला के जींद तथा नरवाना उपमंडल में शुरू किया गया है। नवम्बर माह के आखिर तक इस एप्प को पूरे जिले में शुरू कर दिया जाएगा। इस एप्प को कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाऊनलोड कर सकता है। जिला में इस एप्प को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नगर परिषदों और नगरपालिकाओं की कार्य प्रणाली में तेजी लाना तथा सार्वजनिक स्थलों पर पड़े कूड़ा-कर्कट को त्वरित आधार पर उठाकर उसका सही तरीके से निष्पादन करवाना है। इस एप्प को इस ढंग से ईजाद किया गया है कि यह 5 चरणों में काम करता है। अगर कोई व्यक्ति कूड़ा कर्कट के फोटो डालता है तो इस एप्प के माध्यम से यह फोटो सीधे संबंधित क्षेत्र के सफाई कर्मी तक पहुंच जाते हैं। अगर वहां का सफाई कर्मी 2 दिन में कूड़ा कर्कट नहीं उठाता है तो वहीं फोटो सहायक सफाई निरीक्षक के पास चले जाते हैं। अगर यहां भी बात नहीं बनती है तो यह फोटो सफाई निरीक्षक को जाते हैं। चौथे चरण में यह फोटो मुख्य सफाई निरीक्षक तक तथा पांचवें चरण में नगर परिषद एवं नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच जाते हैं। अगर समस्या का समाधान यहां भी नहीं होता है तो फोटो नगराधीश को जाते हैं, क्योंकि नगराधीश को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा हर सप्ताह इस कार्यक्रम रिव्यू करना भी जरूरी किया गया है। नगराधीश द्वारा रिव्यू करने बाद भी अगर किसी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह फोटो सीधे मुख्यमंत्री डैस्क तक पहुंच जाते हैं। इस पर स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिया जाता है।
बॉक्स
एप्प पर आए फोटो पर तुरंत होगी कार्रवाई : डीसी
डीसी अमित खत्री ने बताया कि नवम्बर माह के अंत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस एप्प को पूरे प्रदेश में लांच करेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस एप्प के शुरू होने से गलियों, सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कई दिनों तक पड़े रहने वाले कूड़े को तुरंत उठाने के लिए कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इस एप्प को डाऊनलोड करना जितना आसान है, उतना ही इस एप्प का प्रयोग करना भी है। उन्होंने जिला के लोगों से कहा है कि वह जिला की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए अपने आस-पास पड़ी गंदगी के फोटो इस एप्प पर डालें। उन्होंने यह भी कहा कि जिला को स्वच्छ बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपना अहम योगदान देना चाहिए ताकि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सके।
No comments:
Post a Comment