अधिकारी के कंधे पर लगे स्टार उसे जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं
बीते दिनों किए गए अच्छे काम के लिए जींद फोर्स को दी बधाई
जींद
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी के कंधे पर लगे स्टार उसे उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं और इसी जिम्मेदारी व ईमानदारी से किया गया काम उसे हौसले के साथ बुलंदी पर ले जाता है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जींद में विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वह चंडीगढ़ से जींद पुलिस का हौसला बढ़ाने और अच्छे काम के लिए उन्हें बधाई देने के लिए आएं हैं। जिस प्रकार बीते दिनों जींद में हुई रैली को लेकर हालात थे और उस हालात से निपटते हुए जींद के एसएसपी डा. अरूण सिंह उनकी टीम व जींद पुलिस फोर्स ने हौंसले के साथ जो काम किया है उसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा किया गया काम हमेशा अच्छाई को दर्शाता है। जिस प्रकार बीते दिनों जींद के पुलिस ने अच्छा काम किया है उसी प्रकार आगे भी करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर हालात काफी संवेदशील बने हुए थे। स्थिति ऐसी थी की पुलिस पर पत्थरबाजी भी हुई। पत्थरबाजी में कईं पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई लेकिन एसपी की कुशल कार्यशैली के चलते कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया गया तथा जींद के सभी मार्गों पर आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा। इसके बाद डीजीपी संधू ने सभी क्राइम डायरी पर भी चर्चा की और सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश जारी किए कि वह अपने अपने थाना क्षेत्रों में लोगों की समस्या को अच्छे से सुनें । अच्छा बोलने, अच्छा काम करने, अच्छा सुनने, चलने व अच्छे से बात करने में सक्षमता दिखाएं । कोई ऐसा काम न करें जिसके लिए नुकसान उठाना पड़े।
पूरे हरियाणा का होगा एक ही कंट्रोल रूम
डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि हेड आफिस पंचकूला में पूरे हरियाणा का एक ही कंट्रोल रूम होगा। किसी भी क्षेत्र से आने वाली कॉल को तुंरत प्रभाव से समस्या वाले क्षेत्र में भेज दिया जाएगा। जिससे शिकायतकर्ता को तुरंत प्रभाव से पुलिस की सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में वर्तमान तकनीक का प्रभाव हैं इसलिए अपने काम को ध्यान से करों ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि हरियाणा के जिला करनाल के पुलिस थाना में मित्र कक्ष खोला गया हैं। इन मित्र कक्षों से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसके बाद अन्य जिलों में भी इसे खोलनें का प्रावधान हैं।
No comments:
Post a Comment