आधा दर्जन देशी घी ठिकानों से भरे सैंपल
छापेमारी से देशी घी कारोबारियों में मचा हड़कंप
जींद
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफीदों गेट पर मंगलवार दोपहर बाद देशी घी के कारोबार से जुड़े लोगों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की और घी के सैंपल भरे। जिन्हें सील कर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से देशी घी के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ कारोबारी दुकानों को बंद कर गायब हो गए। छापामार टीम ने चेताया कि अगर घी के सैंपल फेल आए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और लोगों की सेहत से किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफीदों गेट पर दोपहर बाद दस्तक दी। टीम ने दहिया डेयरी फार्म, सिहाग डेयरी, नवदुर्गा डेयरी समेत आधा दर्जन घी के कारोबारियों के यहां पहुंचकर घी के सैंपल भरे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से सफीदों गेट इलाके से देशी घी से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य अमले को देखकर कुछ कारोबारी अपनी दुकानों को बंद कर गायब हो गए। काबिलेगौर है कि सफीदों गेट पर दर्जनभर लोग देशी घी का कारोबार करते हैं। हैरानी की बात यह है कि 400 रुपये मिलने वाला देशी घी 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से यहां पर बेचा जा रहा था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देशी घी के कारोबार से जुड़े लोगों के घी के सैंपल भरे और उन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ओमकुमार तथा सहायक अजायब सिंह भी मौजूद रहे।
न कोई ब्रांड, न कोई मार्का, खुले में बिकता है देशी घी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन देशी घी के ठिकानों पर छापेमारी की वह घी न तो किसी ब्रांड का था और न ही किसी मार्का की पैकिंग में बंद किया गया था। घी को पॉलिथीन की पैकिंग में बंद कर फ्रीजों में रखा गया था। पॉलिथीन की पैकिंग पर प्लास्टिक के रबड़ लगाए गए थे। पैकिंग आधा किलो से लेकर एक किलोग्राम तक की थी। जबकि दस-दस लीटर की कैनियों में भी खुला घी रखा गया था। मामला यहां भी संदेहजनक होता है की सफीदों गेट पर बेचे जा रहे कीमतें ब्रांडेड घी की कीमतों से काफी कम है।
डिप्टी सीएमओ पालेराम ने बताया कि सफीदों गेट पर संदिग्ध देशी घी बेचने की शिकायत मिली थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। आधा दर्जन देशी घी के ठिकानों से सैंपल भरे गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेताया कि घटिया सामग्री बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment