पीएम इजराइल के बाहरी सलाहकार मेहंदी सफा होंगे मुख्यअतिथि
जींद
पीएम मिशन 2019 के प्रदेश संयोजक जसमेर रजाना ने बताया कि आठ नवम्बर को गोहाना रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में उन्नत कृषि विकास आधार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएम इजराइल के बाहरी सलाहकार मेहंदी सफा मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे और किसानों को उन्नत कृषि के बारे में जानकारी देंगे। जसमेर रजाना सोमवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जसमेर रजाना ने बताया कि खेत की जोत लगातार छोटी होती जा रही है और परंपरागत तरीके से गेहूं व धान उत्पादन से किसान इतना नहीं कमा पाताए जितना समय के अनुसार जरूरत है। ऐसे में कम जमीन पर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करना सबसे बड़ी चुनौती है। इजरायल में उन्नत तरीके से किसान जैविक खेती कर अच्छा कमा रहे हैं। मेहंदी सफा जिले के किसानों को वहां की तकनीक के बारे में बताएंगे और समझाया जाएगा कि कैसे एक या आधा एकड़ में खेती कर किसान अपने परिवार का गुजारा आसानी से कर सकता है। इस कार्यक्रम में मोदी फोर पीएम मिशन 2019 के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक गुप्ता विशिष्ट अतिथि, मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजेश गोयल मुख्यवक्ता के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं भारत-तिब्बत सहयोगा मंच आरएसएस के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र देशवाल, एग्रीक्लचर विवि हिसार के वीसी डा. केपी सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र जींद के डायरेक्टर तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इनसो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन
इनसो के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील रेढू ने अपने साथियों के साथ जसमेर रजाना के नेतृत्व में बीजेपी को ज्वॉइन किया। रजाना ने कहा कि युवाओं का बीजेपी में विश्वास बढ़ रहा है और काफी संख्या में दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता बीजेपी का थामन थाम रहे हैं।
No comments:
Post a Comment