जिला में अलग-अलग स्थानों पर छह अस्थायी होर्डिंग लगाए
प्रकाशोत्सव में पहुंचने को लेकर चलाई जा रही है विशेष पब्लिसीटी वैन
जींद
श्री गुरु गोबिंंद सिंह के 35०वें प्रकाशोत्सव का समापन समारोह यमुनानगर में 12 नवंबर को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीरपाल सरो ने सोमवार को देर सायं वीडियो कान्फ्रैसिंग करके सभी जिलों के नगराधीशों तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वीडियो कान्फ्रैसिंग में जींद जिला के सिख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। निदेशक ने कहा कि प्रत्येक जिला में एक वीडियो वैन चलाई जाएगी जो लोगों को प्रकाशोत्सव में पहुंचने सम्बंधी सूचना देगी।
छह अस्थायी होर्डिंग लगाए
वीडियो कान्फै्रसिंग के बाद सिक्ख संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए नगराधीश एसएस मान ने कहा कि जींद में प्रकाश उत्सव समापन समारोह को लेकर छह अस्थायी होर्डिंग लगाए गए हैं। ये होर्डिंग्ज धमतान साहिब, खरकबूरा व जींद शहर के गुरुद्वारों के पास लगाए गए है। इसी प्रकार 15 स्थायी होर्डिंग्ज भी लगवाए गए हैं। इसके अलावा श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशउत्सव समापन समारोह की जानकारी देने के लिए पंजाबी भाषा में छपे तीन हजार हैंडबिल, 15० से अधिक इस कार्यक्रम से जुड़े पंजाबी भाषा के पोस्टर तथा एक हजार से अधिक हिंदी भाषा में लिखे फोल्डर गुरुद्वारों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर वितरित किए गए हैं। नगराधीश ने बताया कि जिला की पंजाब बॉर्डर सीमा पर दाता सिंह वाला तथा धमतान गांव से पंजाब सीमा से जोडऩे वाले गांवों में पांच होर्डिंग्ज लगवाए गए हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर 4० फीट लंबाई के लघु सचिवालय भवन पर दो हैंगिंग फ्लैक्स भी लगवाए जा रहे हंै, जिन पर श्री गुरु गोबिंद सिंह के 35०वें प्रकाशोत्सव समारोह समापन की जानकारी संजोई गई हैं।
पब्लिसिटी वैन का रूट चार्ट तैयार किया
नगराधीश ने बताया कि एक पब्लिसिटी वैन का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इस वैन के चारों तरफ प्रकाशोत्सव के समापन समारोह से जुड़ी जानकारी के बैनर, पोस्टर चस्पा किए गए हैं। ऑडियो कै सेट के माध्यम से लोगों को इस समापन समारोह में पहुंचने का निमंत्रण इस वीडियो वैन के जरिए दिया जाएगा। वीडियो वैन जींद से चलेगी जो पंजाब सीमा से जुड़े गांवों में जाएगी और गुरुद्वारों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाकर लोगों को इस समापन समारोह में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। वीडियो कान्फै्रसिंग में जींद के मंजीसाहिब गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह, सिंह सभा से जुड़े पदाधिकारियों, जगदीश आहूजा, बलविन्द्र सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया और नगराधीश को विश्वास दिलाया कि इस समापन समारोह में जींद के लोगों की खासी भागीदारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment