Thursday, 16 November 2017

किसानों, आढ़तियों को रिफ्लेक्टर लगाने के लिए किया जागरूक

जींद : कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं पर रोक लगे इसके लिए युवाओं ने छात्र नेता सोनू बूरा घोघडिय़ा ने उचाना की पुरानी मंडी, विस्तार मंडी, कपास मंडी में अभियान चला कर किसानों, आढ़तियों, राहगीरों को रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक किया। बूरा ने कहा कि कोहरे के मौसम में दुर्घटना होने का डर रहता है। इसलिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने चाहिए ताकि कोहरे के दौरान आवागमन कर रहे वाहनों को दूरी से वाहन दिखाई दे सकें। मंडी में आने वाले हर ट्रैक्टर, वाहनों चालकों को युवा टीमें बना कर जागरूक करेंगे। मंडी के सभी गेटों पर युवा टीमें बना कर मौजूद रहेंगे ताकि आने-जाने वाले वाहन चालकों को कोहरे के मौसम में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालकों को चाहिए कि वह ट्राली के साथ ट्राली न जोड़े। कई बार ट्रैक्टर चालक ट्राली के पीछे ट्राली जोड़ते है जिससे भी दुर्घटना होने का डर रहता है। हम सब मिलकर यातायात के नियमों को पालन करके दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकते है। हर कि

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...