Monday, 6 November 2017

जीडी गोयंका स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

अभिभावकों ने एसडीएम को शिकायत दे की कार्रवाई की मांग
एलकेजी के छात्र तथा अभिभावकों से दुव्र्यवहार का आरोप

जींद
एलकेजी छात्र के साथ मारपीट करने तथा अभिभावकों के साथ दुव्र्यवहार करने को लेकर छात्रों तथा अभिभावकों ने जीडी गोयंका स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने अभिभावकों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कानूनगो मौहल्ला निवासी चरणसिंह के नेतृत्व में मौहल्ला के लोग नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि उसका बेटा दक्ष जीडी गोयंका स्कूल में एलकेजी का छात्र है। उसके बेटे को महज इसलिए स्कूल से निकाल दिया कि वह स्कूल ड्रेस में नहीं था। जबकि उसने स्कूल ड्रेस खरीदी हुई थी। ड्रेस का साइज बड़ा होने के कारण स्कूल में जमा करवा दी गई थी। स्कूल प्रबंधन को ड्रेस स्कूल में जमा होने के बारे में बता दिया गया था। बावजूद इसके दक्ष को स्कूल में नहीं घुसने दिया गया। जब वह शिकायत लेकर स्कूल में पहुंचा तो गार्डो ने धक्के मारकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। जबकि वह स्कूल में ड्रेस, फीस तथा किताबों के लिए 80 हजार रुपये जमा करवा चुका है। स्कूल की ज्यादत्ती यहीं पर खत्म नहीं हुई, जब वे स्कूल प्रबधंन का विरोध कर रहे थे तो पुलिस को बुलाकर उन्हें थाने भिजवा दिया। जिसके कारण उन्हें मानसिक पीढ़ा भी झेलनी पड़ी। जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की तो खंड शिक्षा अधिकारी ने सीबीएसई बोर्ड होने की बात कहते हुए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया। बिना पढ़ाई के उसके बेटे का भविष्य चौपट हो रहा है। बाद में अभिभावक जीडी गोयंका स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और एसडीएम महावीर प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...