डीसी अमित खत्री ने किया शुरुआत
जींद
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार से लोन हैल्प डेस्क शुरू हो गया है। इस हैल्प डैस्क का शुभारंभ डीसी अमित खत्री ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य अनिल गोयल समेत कई विभागों के अधिकारी तथा पंजाब नैशनल बैंक लीड बैंक मनेजर भी उपस्थित रहे। डीसी अमित खत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस हैल्प डैस्क को स्थापित करवाने का मूल उद्देश्य आईटीआई से विभिन्न व्यवसायों से पासशुद्वा छात्र व छात्राओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए धन राशि बैंकों से दिलवाना, स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करवाना तथा किसी भी प्रकार का तकनीकी प्रशिक्षण दिलवाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में आगामी एक दिसम्बर तक कुल 15 हजार शिक्षुओं को शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को तीन माह का बजट भी अॅलाट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी योग्यता रखने वाले इच्छूक आवेदक अपना आवेदन शिक्षुता पोर्टल पर दर्ज करवा सकते है।
हर माह जॉब फेयर का करवाएं आयोजन
डीसी अमित खत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरकारी आईटीआई के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वे अपने संस्थान में हर माह जॉब फेयर का आयोजन करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई आईटीआई पास विद्यार्थी लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित करना चाहता है तो वह तुरन्त आवेदन करे। विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए अविलम्ब लोन उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लागू की है। उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे सरकारी योजनाओं को अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सरकारी तथा निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करे। अगर वे चाहे तो अपना स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते है। ऐसा करके वे खुद तो रोजगार प्राप्त करने में सफल होगें ही साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार देने में कामयाब हो सकेंगे। आईटीआई के प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने बताया कि स्व रोजगार के लिए लोन लेने के इच्छुक युवा कार्य दिवसों में 11 बजे से एक बजे तक कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है, या अपने लोन के लिए आवेदन फार्म जमा करवा सकते है। इस अवसर पर अधिवक्ता केके चहल, लोन हैल्प डैस्क के वित्तीय सहलाकार ऐम एस मॉडिया, राजेश कुन्डू, केवल सिंह, ईश्वर सिंह, प्रेम कुमार तथा वीरेन्द्र कौशिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment