13 से 17 नवंबर तक स्थानीय पटवार भवन में होगा प्रशिक्षण
जींद
रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय पटवार भवन में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें जूनियर रैडक्रॉस के उद्देश्यों का प्रचार प्रसार करने के लिए 4० छात्र तथा 4० छात्राओं के साथ-साथ 1० शिक्षकों तथा 1० महिला शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षाणार्थी जिलाभर के स्कूलों में से बुलाये गए हैं। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ने बताया कि जूनियर रैडक्रॉस की गतिविधियां अल्प आयु में ही विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्य अंग बन जाएं, इस उद्देश्य को लेकर इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाती है। कार्यशाला में कन्या भू्रण हत्या को रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण समेत रैडक्रॉस की मानवीय संवेदनाओं को सहेजने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। बच्चों में सड़क दुर्घटना के व्यक्त मदद करने, किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहयोग करने, बड़ों का सम्मान करने जैसी जूनियर रैडक्रॉस गतिविधियों के बारे में इस कार्यशाला में जानकारी दी जाएगी। रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जन साधारण के कल्याण के लिए लागू किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों की जानकारी भी इस कार्यशाला में दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment