Thursday, 23 November 2017

मुख्य बाजारों से पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण

दुकानदारों ने किया हुआ था चार से पांच फुट तक अतिक्रमण
पिछले साल अतिक्रमण हटाने के बाद 8 फुट चौड़े हो गए थे बाजार

जींद
अतिक्रमण की जद में आ चुके बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने के  लिए बुधवार को शहर थाना द्वारा कार्रवाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शहर थाना पुलिसकर्मियों ने अतिक्रमण किए दुकानदारों को चेताया कि फिर से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानों के बाहर रखे सामान को समेटते नजर आए। गौरतलब है कि शहर का मुख्य बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की जद में हैं। यदि बाजार में कोई आगजनी की घटना घटित होती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाजार के अंदर तक नहीं जा सकती है। जिससे बड़ा हादसा होने के आसार हमेशा बने रहते हैं। ऐसा नहीं है कि अतिक्रमण हटवाने को लेकर कार्रवाई न की जाती हो। बावजूद इसके दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते हैं। दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रख कर पहले से ही तंग सड़क को और तंग कर दिया जाता है जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
दुकानदारों ने किया है आठ से दस फुट तक अतिक्रमण
शहर के मुख्य बाजार में लगभग 300 से 350 तक दुकानें हैं और हर दुकानदार द्वारा अपनी दुकानों के आगे सामान रख कर सड़क को तंग करके रख दिया गया है। हालांकि नगर परिषद कर्मियों द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाने का काम किया जाता है लेकिन दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते हैं और नगर परिषद कर्मियों के जाते ही फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं। ऐसे में दुकानदारों के इस रवैये से जहां बाजार आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है  वहीं वाहन चालकों को भी बाजार से गुजरने में दिक्कत होती है। 
डीसी के समक्ष भी उठा मामला
शहर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के मामले को डीसी अमित खत्री के समक्ष भी जोर-शोर से उठाया गया। डीसी द्वारा इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर परिषद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाने की बात कही गई। डीसी द्वारा नप अधिकारियों से कहा गया कि वो बाजार में अतिक्रमण हटवाने की वीडियो रिकोर्डिंग करवाएं। अगर फिर से कोई दुकानदार बाजार में अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके साथ ही व्यापार एसोसिएशन पदाधिकारियों से मिल कर भी इस बात को पुख्ता किया जाए कि बाजार में कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करे। 
शहर थाना पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
शहर में दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को शहर थाना प्रभारी राविश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत दुकानदारों द्वारा बाहर रखे सामान को उठावाया गया और उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वो दुकानों के बाहर रखा अपना-अपना सामान समेटते नजर आए। 
क्या कहना है शहर थाना प्रभारी का
शहर थाना प्रभारी राविश कुमार ने कहा कि बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाया यगा है। इसके साथ ही दुकानदारों को चेताया गया कि अब अगर फिर से उन्होंने अपनी-अपनी दुकानों के बाहर सामान रख अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...