Thursday, 30 November 2017

...रजिस्ट्रड बेरोजारों में शामिल हो गए 2200 युवा

बेरोजगारी भत्ते के लिए 2200 युवाओं की फाइल अप्रूव
रोजगार कार्यालय विभाग ने बांटे 3000

जींद 
बेरोजगारी का आलम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। साल दर साल जिला रोजगार कार्यालय के पास बेरोजगारों की रजिस्ट्रड संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता भी मुहैया करवाया जा रहा है लेकिन आवेदन देने आने वाले युवाओं का कहना है कि उन्हें बेरोजगारी भत्ते की बजाए अगर रोजगार उपलब्ध करवा दिया जाए तो ये उनके लिए और अधिक बेहतर होगा। इससे वो रोजगार तो हासिल करेंगे ही साथ ही उनकी कार्य कुशलता भी बढ़ेगी। अधिकतर बेरोजगार या तो मजबूरीवश बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर रहे हैं या फिर एक अदद रोजगार के लिए अपना आवेदन विभाग को दे रहे हैं। फिलहाल जिला रोजगार कार्यालय के पास रजिस्ट्रड बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 
इस साल विभाग ने बांटे तीन हजार फार्म
रोजगार कार्यालय विभाग द्वारा आए साल एक नवंबर से 30 नवंबर तक बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। वर्ष 2017 में जिला रोजगार कार्यालय से आवेदकों ने लगभग तीन हजार फार्म लिए। इनमें से विभाग को बेरोजगारी भत्ते के अंतिम दिन यानी की वीरवार को जिलाभर से 2200 फाइलें मिली। जिन्हें अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है और इन्हें भी सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ते की किश्त उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए खाते में मिलने उपलब्ध हो जाएगी। 
विभाग के पास पहले ही चार हजार ले रहे हैं बेरोजगारी भत्ता
रोजगार कार्यालय में विभाग के पास वर्ष 2017 से पहले ही लगभग चार हजार बेरोजगार रजिस्ट्रड हैं। जिन्हें रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब इस वर्ष भी विभाग के पास लगभग 2200 युवाओं ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया है। जिसके चलते बेरोजगारी भत्ता लेने वालों की संख्या बढ़ कर लगभग 6300 तक पहुंच गई है। हालांकि रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगारोंको 100 घंटे रोजगार देने के लिए सक्षम युवा योजना भी शुरू की गई है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किया है। आवेदन करने वालों में पीजी पास कर चुके युवाओं की संख्या अधिक हैं। 
कौन ले सकता है बेरोजगारी भत्ता
रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हुई हैं। जिनमें पुराने भत्ते के लिए आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। परिवार के सदस्यों की आय तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसका रोजगार कार्यालय में एक नवंबर को नाम दर्ज कराए तीन वर्ष पूरे हो चुके हों। इसके साथ ही उसके पास पांच एकड़ से अधिक कृषि योग्य जमीन भी नहीं होनी चाहिए और रिहायशी और कॉमर्शियल जमीन या भवन की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
बेरोजगारी भत्ते के लिए 2200 फाइलें मिली : अंजू नरवाल
जिला रोजगार अधिकारी अंजू नरवाल ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते के आवेदन का वीरवार के अंतिम दिन था। पिछले एक माह से युवा वर्ग द्वारा बेराजगारी भत्ते के लिए विभाग के पास आवेदन जमा करवाए जा रहे हैं। विभाग के अबतक 2200 फाइलें मिली हैं जिन्हें अपू्रवल के लिए भेजा जाएगा। विभाग द्वारा समय-समय पर बेरोजगारों के लिए रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है। इन मेलों में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो, विभाग का यही प्रयास रहता है। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...