Thursday, 16 November 2017

आधुनिक बनेगा सिविल अस्पताल का पोस्टमार्टम हाऊस

स्थापित होगी अटाप्सी टेबल
हाईड्रोलिक सिस्टम पर करेगी काम

जींद : जींद के सिविल अस्पताल का पोस्टमार्टम हाऊस अब आधुनिक बनेगा। इसमें पोस्टमार्टम करते वक्त टेबल पर जमने वाले खून और गंदगी नहीं रहें, इसके लिए साढ़े 5 लाख रूपए कीमत की अटाप्सी टेबल स्थापित होगी। अटाप्सी टेबल हाईड्रोलिक सिस्टम पर काम करेगी। 
फिलहाल जींद के सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में पत्थर की स्लैब पर शवों के पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। पत्थर की स्लैब पर खून और गंदगी जम जाते हैं तथा इससे पोस्टमार्टम हाऊस काफी गंदा रहता है। उसमें बदबू फै ली रहती है तथा इससे पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों और इस मौके पर मौजूद रहने वाले मृतक के परिजन को भारी परेशानी होती है। 
बाक्स
अब आधुनिक होगा पोस्टमार्टम हाऊस
सिविल अस्पताल का पोस्टमार्टम हाऊस अब आधुनिक बनने जा रहा है। इसमें गंदगी और स्लैब पर खून जमे रहने की बात अब अतीत की बात बनकर रह जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने अब पोस्टमार्टम हाऊस में साढ़े 5 लाख रूपए कीमत की अटाप्सी टेबल स्थापित करने की योजना पर काम शुरू किया है। अटाप्सी टेबल अस्पताल में पहुंच गई है। यह हाईड्रोलिक सिस्टम पर काम करेगी। अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में रखी गई अटॉप्सी टेबल आधुनिक तथा पूरी तरह इलैक्ट्रोनिक और अन्य साजो-सामान से लैस है। हाईड्रोलिक सिस्टम होने के कारण अटॉप्सी टेबल की ऊंचाई को कम या ज्यादा किया जा सकता है। टेबल के अंदरूनी हिस्से में पाइप लगाई गई है। वाश बेसिन का भी साथ में प्रबंध है। पाइप लाइन टेबल से सीवरेज तथा पानी की पाइप तक जोड़ी जाएंगी। पोस्टमार्टम के दौरान निकलने वाला कचरा तथा बहने वाला खून सीधा सीवरेज में चला जाएगा। इसके अलावा पोस्टमार्टम में प्रयोग होने वाले उपकरणों को रखने की व्यवस्था टेबल के साथ की गई है। 
बाक्स
क्या कहते हैं चिकित्सा अधीक्षक 
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल बिरला ने बताया कि अटॉप्सी टेबल पोस्टमार्टम हाऊस में लगाए जाने से काफी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इससे पोस्टमार्टम हाऊस में गंदगी नहीं फैलेगी। साथ ही पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सक टीम को भी कोई परेशानी नहीं होगी। डी-फ्रीजर की टैंडर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही डी-फ्रीज र की सुविधा भी पोस्टमार्टम हाऊस में उपलब्ध हो जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...