Thursday, 23 November 2017

...और रानी तालाब में शुरू हुई बोटिंग

डीसी ने किया बोटिंग का शुभारंभ
6 बोट तालाब में करवाएंगी बोटिंग
कई साल पुराना सपना हुआ साकार

जींद : शहर के रानी तालाब में कई सालों के बाद एक बार फिर बोटिंग वीरवार को शुरू हो गई। डीसी अमित खत्री ने वीरवार को इसका शुभारंभ किया। अब रानी तालाब में 6 बोट लोगों को बोटिंग करवाएंगी। इसमें सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। वीरवार को जब डीसी अमित खत्री ने रानी तालाब में बोटिंग का शुभारंभ किया, तब इसके साथ शहर के लोगों का कई साल पुराना सपना साकार हो गया। अब रानी तालाब शहर का एक सुंदर पर्यटक स्थल बन गया है। 
जींद के डीसी अमित खत्री के प्रयासों के चलते लगभग 2 महीने पहले जींद के रानी तालाब में बोटिंग शुरू करने का फैसला लिया गया था। इसके लिए जिला प्रशासन ने बोटिंग के लिए ठेका दिया है। वीरवार को रानी तालाब में रंग-बिरंगी 6 बोट छोड़ी गई। इन्हें डीसी अमित खत्री ने हरी झंडी दिखाकर तालाब में रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम महावीर प्रसाद, नप के कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान, एमई बलराज सिंगला, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन और व्यापार मंडल के जिला प्रधान ताराचंद जिंदल, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. एके चावला, टीम अन्ना के सुनील वशिष्ठ, जयकुमार सिंगला आदि खास तौर पर मौजूद थे। डीसी अमित खत्री ने कहा कि रानी तालाब में बोटिंग लोगों की मांग पर शुरू की गई है। रानी तालाब में बोटिंग शुरू होने से यह जींद के सुंदर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। यहां शहर के लोग फुर्सत के चंद पल शुकून के साथ गुजार सकेंगे। बोटिंग करने वालों के लिए लाइफ जैकेट का इंतजाम किया गया है। यहां बोटिंग के लिए आने वालों की सुरक्षा सबसे पहले है।
बाक्स
बोटिंग करने वालों ने कहा हुआ गुड फील
वीरवार को जब रानी तालाब में बोटिंग का शुभारंभ डीसी अमित खत्री ने किया तो पहली बोटिंग के लिए कुछ दंपत्ति यहां पहुंचे। बोटिंग के बाद कुसुम शर्मा, सीमा, विरेंद्र चहल आदि ने कहा कि रानी तालाब में बोटिंग कर उन्हें गुड फील हुआ है। यह प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं का अच्छा प्रयास है। रानी तालाब को जिस तरह पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, उससे शहर के लोगों को काफी सुखद अनुभव होगा। सीमा और कुसुम ने कहा कि वह रानी तालाब में बोटिंग कर बेहद खुश हुई। 
बाक्स
सालों पुराना सपना हुआ साकार
रानी तालाब में वीरवार को बोटिंग शुरू होने के साथ 2 लाख की आबादी वाले जींद शहर के लोगों का सालों पुराना सपना साकार हुआ है। कई साल पहले भी रानी तालाब में बोटिंग शुरू हुई थी लेकिन बाद में तालाब में पानी कम हो गया था और बोटिंग बंद हो गई थी। एक बार फिर रानी तालाब में बोटिंग शुरू होने से लोगों का सालों पुराना सपना फिर साकार हुआ है। लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे कि रानी तालाब में साफ नहरी पानी भरकर इसमें बोटिंग शुरू की जाए। 
बॉक्स
यह रहेंगे बोटिंग के रेट 
जींद के रानी तालाब में बोटिंग के लिए 2 सवारी वाली बोट में 30 मिनट के लिए 100 रूपए, 4 सवारी वाली बोट में सवारी के लिए 150 रूपए लोगों को देने होंगे। 
बॉक्स
प्रशासन का फैसला सराहनीय : वशिष्ठ
अन्ना टीम के सदस्य सुनील वशिष्ठ ने कहा कि जींद के डीसी अमित खत्री के प्रयासों से जींद के रानी तालाब में बोटिंग शुरू हो पाई है। बोटिंग शुरू होने का सबसे ज्यादा लाभ जींद के लोगों को होगा। इस समय जींद जिले में कहीं भी बोटिंग की सुविधा नहीं है। जींद का रानी तालाब जींद जिले की शान है। प्रशासन द्वारा इसमें बोटिंग शुरू करने के बाद रानी तालाब में लोगों की भारी भीड़ उमडऩे की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...