Thursday, 16 November 2017

जींद बस अड्डे पर पब्लिक एड्रैस सिस्टम अब पीपीपी मोड में

निजी कंपनी ने लगाए बस अड्डे पर 17 स्पीकर
कंपनी अपनी मशहूरी के साथ यात्रियों को देगी जरूरी सूचनाएं
भक्ति संगीत और सरकारी योजनाओं का होगा बखान

जींद : जींद बस अड्डे पर पब्लिक एडै्रस सिस्टम को परिवहन विभाग ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर पीपीपी मोड में बेहद कारगर बनाया है। इसके तहत बस अड्डे पर अत्याधुनिक 17 स्पीकर लगाए गए हैं। इस पब्लिक एडै्रस सिस्टम से जहां कंपनी अपने सामान का प्रचार करेगी, साथ ही इस पर यात्रियों को उनकी सुरक्षा को लेकर जरूरी सूचना भी प्रसारित होगी। यात्रियों को भक्ति संगीत के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी इस सिस्टम से मिलेगी। 
अब जींद बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों को पुराने सिस्टम की फटी हुई आवाज की बजाय 17 स्पीकरों से इतनी शानदार और मधुर आवाज में हर तरह की जानकारी मिलने लगी है। बस अड्डे पर लगे इन 17 स्पीकरों से समय-समय पर यह आवाज सुनाई देती है कि यात्री गण कृप्या ध्यान दें। बस स्टैंड परिसर में किसी भी संदिग्ध वस्तु को नहीं छूएं। बस स्टैंड परिसर में सफाई का ध्यान रखें, किसी भी अपरिचित व्यक्ति से कोई भी खाने-पीने की वस्तु नहीं लें। जींद के बस अडडे पर 17 ऐसे स्पीकर लग गए हैं, जो हरियाणा सरकार की परियोजनाओं का बखान करने के साथ-साथ यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और जेब कतरों से सावधान करने का काम कर रहे हैं। बस अड्डे पर पिछले सप्ताह हरियाणा सरकार की उपलब्धि और परियोजनओं को बयां करने के लिए लगभग 17 जगहों पर स्पीकर लगाए गए। इन स्पीकरों में भक्ति संगीत और देशभक्ति गाने बजते हैं और बीच-बीच में हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया जाता है। इस नए पब्लिक एड्रैस सिस्टम से यह भी अनाऊंस किया जाता है कि यात्री अपने सामान का ध्यान रखें। किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी खाने-पीने का सामान नहीं लें, इसमें नशीला पदार्थ हो सकता है। इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अनाऊंस किया जाता है। यह स्पीकर एक प्राइवेट कंपनी वृति सोल्यूशन लिमिटेड ने डिजीटाइजेशन के तहत अपनी कंपनी का प्रचार करने के लिए सैंपल के तौर पर लगाए हैं। 
बाक्स
चंडीगढ से है सारा कंट्रोल : अशोक
जींद के बस अड्डा बिल्डिंग क्लर्क अशोक कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह चंडीगढ़ से एलईडी और स्पीकर आए थे। उसके बाद कंपनी ने कर्मचारी भेजकर स्पीकर और एलईडी को बस स्टैंड में जगह-जगह लगा दिया। इसका पूरा कंट्रोल चंडीगढ़ से होता है। कंपनी का मुख्यालय पुणे में है। जींद बस स्टैंड से तो सिर्फ  इसकी आवाज ही कम या ज्यादा हो सकती है। भविष्य में इसका कंट्रोल जींद से हो सकता है। 
बाक्स
पहले लग चुकी हैं एलईडी
बस स्टैंड पर डिजीटाइजेशन के तहत वृति सोल्यूशन लिमिटेड कंपनी ने एलईडी और स्पीकर को एक साथ लगाया था। जींद बस स्टैंड पर 17 स्पीकर और 5 एलईडी लगाई गई हैं। एलईडी में बसों का टाइम डिस्पले होता है। यह लगातार बसों का टाइम शो करती रहती हैं। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...